ब्रेकिंग न्यूज़

 सूरजपुर : त्रिकटु चूर्ण एवं पाम्पलेट वितरण कर दूरस्त ग्रामीण अंचल में घरेलू आयुर्वेदिक रोग प्रतिरोधक औषधियों की दी गई जानकारी

सूरजपुर 25 जून : विकासखंड प्रतापपुर अंतर्गत  दूरस्थ ग्रामीण अंचल हाथी प्रभावित क्षेत्र सेक्टर सोनगरा एवं आयुर्वेद ग्राम बेझा अंतर्गत ग्राम पंचायत चंदरपुर कोथारी में जिला प्रशासन के आदेश अनुसार उपसरपंच शंकर प्रसाद एवं ग्रामीणों एवं मितानिन की उपस्थिति में कोरोना महामारी के रोकथाम में बचाव हेतु घरेलू आयुर्वेदिक रोग प्रतिरोधक औषधियों के बारे में जानकारी देते हुए हर्बल टी एवं गोल्डन मिल्क बनाने की विधि प्रशिक्षित कर मितानिनो के माध्यम से गांव के अलग-अलग क्षेत्र में 80 लोगों से अधिक को त्रिकटु एवं पंपलेट वितरण कर शासन के सुरक्षा मापदंडों को अपनाने हुए दैनिक कार्य करने के लिए कहा साथ ही अन्य लोगों से जागरूकता की अपील की गई। उक्त कार्य हेतु आयुर्वेद औषधालय बेझा के प्रभारी डॉ प्रणिता चंद्रिकापुरे एवं सोनगरा आयुष फार्मासिस्ट ओमकार जयसवाल इंद्रावती बेझा स्टॉप मितानिन बहने श्रीमती रामकुमारी श्रीमती राममुनि श्रीमती राजेश्वरी श्रीमती कलेश्वरी का विशेष सहयोग रहा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook