ब्रेकिंग न्यूज़

 डाक मतपत्र से मतदान करने की तिथि निर्धारित
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

निर्वाचन कार्य में ड्यूटी में तैनात मतदाता जिला सुविधा केन्द्र में कर सकेंगे मतदान

दिव्यांग और 85 प्लस वृद्धजन मतदाता घर बैठे करेंगे मतदान

सूरजपुर : लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात सभी अधिकारी व कर्मचारियों के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने हेतु सुविधा केंद्र की स्थापना की गई है। तथा अनुपस्थित श्रेणी ( 85 वर्ष से अधिक एवं दिव्यांग  ऐसे मतदाता जिन्होंने होम वोटिंग का विकल्प चयन कर प्रारूप 12 डी का आवेदन किया हो) मतदाताओं हेतु मतदान तिथि नियत किया गया है। जिसके तहत अनुपस्थित श्रेणी ( 85 वर्ष से अधिक एवं दिव्यांग ऐसे मतदाता जिन्होंने होम वोटिंग का विकल्प चयन कर प्रारूप 12 डी का आवेदन किया हो) मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराये जाने के लिए प्रथम चरण 01 मई एवं द्वितीय चरण 03 मई को विधानसभा वार मतदाताओं के निवास स्थान पर मतदान करने के लिए सुविधा बनाया गया है।

इसी प्रकार ड्यूटी में तैनात रहने वाले सुरक्षा बल, नगर सेनानी एवं अन्य मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराये जाने के लिए 04 से 06 मई तक विधानसभा वार संयुक्त जिला कार्यालय सूरजपुर, आवक-जावक शाखा (कक्ष क्र. ए-6/5) प्रथम कक्ष में सुविधा केंद्र बनाया गया है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook