ब्रेकिंग न्यूज़

 ग्रीष्मकाल के दौरान पेयजल की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने कंट्रोल रूम स्थापित
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

महासमुंद : निकट ग्रीष्म काल को देखते हुए कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने ग्रीष्मकाल के दौरान मैदानी स्तर पर पेयजल समस्याओं के त्वरित निराकरण तथा जिले में पेयजल की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को कंट्रोल रूम स्थापना और सुचारू निगरानी के लिए निर्देश दिए है। उक्त तारतम्य में कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड श्री देव प्रकाश वर्मा ने वर्ष 2024-25 में उपखण्ड स्तर पर एवं विकासखण्ड स्तर पर कन्ट्रोल रूम का गठन किया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड महासमुंद अंतर्गत विकासखण्ड महासमुंद, बागबाहरा, पिथौरा के लिए सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री किशोर कुमार साहू (76940-27801) प्रभारी अधिकारी होंगे। इसी तरह विकासखण्ड महासमुंद के लिए उप अभियंता श्री आलोक शुक्ला (95754-68004), बागबाहरा के लिए उप अभियंता श्रीमती कुलेश्वरी भारद्वाज (77489-51514), पिथौरा के लिए उप अभियंता श्री पी.डी. अनंत (87708-72723) कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी होंगे।
 
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड सरायपाली अंतर्गत विकासखण्ड बसना एवं सरायपाली के लिए सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री खिलेश्वर साहू (97538-48347), बसना के लिए उप अभियंता श्री महेन्द्र ध्रुव (84351-52676) एवं विकासखण्ड सरायपाली के लिए उप अभियंता श्री टी.के. चंद्राकर (99810-73092) प्रभारी अधिकारी होंगे।  जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम के प्रभारी सहायक मानचित्रकार श्री डोमार सिंह नायक के मोबाईल नम्बर 62605-38967 तथा टोल फ्री नम्बर 18002330008 पर पेयजल समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु सम्पर्क किया जा सकता है।  

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook