ब्रेकिंग न्यूज़

 परिवहन विभाग द्वारा 20 जगहों पर किया जाएगा लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

 

मार्च, अप्रैल और मई में शिविर आयोजित करने हेतु तिथि की गई है निर्धारित 
 
जशपुर : कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के आदेशानुसार आम जनता की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए एवं सड़क सुरक्षा में जागरूकता लाने के प्रयास से जिला परिवहन विभाग द्वारा मार्च, अप्रैल और मई में जिले के सभी विकासखण्डों के पृथक-पृथक स्थानों में कुल 20 जगहों पर लर्निंग लायसेंस शिविर आयोजन करने हेतु तिथि निर्धारित की गई हैं। 
 
परिवहन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जशपुर में 05 एवं 06 मार्च, दुलदुला में 12 मार्च, फरसाबहार में 15 मार्च, मनोरा में 19 मार्च, कुनकुरी में 22 मार्च, दोकड़ा में 02 अप्रैल, पत्थलगांवम ें 10 अप्रैल, महादेवडांड़ में 16 अप्रैल, बगीचा में 19 अप्रैल, केराडीह में 23 अप्रैल, सन्ना में 26 अप्रैल, कांसाबेल में 30 अप्रैल, अंकिरा में 03 मई, नारायणपुर में 07 मई, कोतबा में 10 मई, चराईडांड़ में 15 मई, तपकरा में 21 मई, गोरिया में 28 मई एवं लुड़ेग में 31 मई 2024 लर्निंग लायसेंस शिविर आयोजन हेतु तिथि निर्धारित है। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook