ब्रेकिंग न्यूज़

 जिला पंचायत सीईओ ने विभिन्न निर्माण कार्यों व जनपद कार्यालय का किया निरीक्षण
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
हाशिम खान 

-पीएम आवास योजना के कार्यों में लाए तेजीः- जिला पंचायत सीईओ श्रीमती साहू

सूरजपुर : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती कमलेश नंदनी साहू ने जनपद पंचायत रामानुजनगर अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों व जनपद कार्यालय का किया औचक निरीक्षण। रामानुजनगर के ग्राम पंचायत नारायणपुर में पीएम आवास योजना से लाभान्वित हितग्राहियों में ऐसे हितग्राही जिनके निर्माण कार्य के लिए प्रथम किस्त की राशि मिल चुकी है लेकिन आवास प्रारंभ नहीं करा रहे है तथा उन्होंने ढलाई तक के लिए राशि ले ली है किंतु आवास पूर्ण नहीं करा रहे है। उनसे बातचीत किया गया तथा जल्द आवास निर्माण कराने हेतु समझाइस दी गई। आगामी दिनों में आवास निर्माण कराने में पानी की समस्या एवम् सामग्री की दरें भी बढ़ जाएंगी।
 
इसलिए आप सभी अविलंब आवास को पूर्ण कराइए, अंततः इस आवास में आपको ही रहना है। ग्राम पंचायत देवनगर के आशा स्वयं सहायता समूह द्वारा कचरा संग्रहण का कार्य तथा बाजार शेड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत पस्ता में निर्मित रीपा में विभिन्न कार्य जैसे हथकरघा, ब्रिक निर्माण कार्य, चिप्स, एसआरएलएम शेड व नरेगा अंतर्गत निर्मित अमृत सरोवर का जायजा लिया गया। रामानुजनगर में निर्माणाधीन बैडमिंटन कोर्ट का निरीक्षण किया गया।
 
तत्पश्चात जनपद पंचायत रामानुजनगर के कार्यालय अंतर्गत विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा एनआरएलएम के कैडर्स की मीटिंग में भी सम्मिलित हुई। इस दौरान एसडीएम रामानुजनगर नंदजी पांडे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत संजय राय, पीएम आवास योजना के जिला समन्वयक दीपक साहू, पीओ मनरेगा निर्मल श्याम, उप अभियंता आरईएस संगीता, एनआरएलएम बीपीएम माधुरी भंडारी, एसबीएम समन्वयक अनुजा चौबे, आवास योजना के टीए अमित मिंज तथा संबंधित ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक उपस्थित रहें।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook