ब्रेकिंग न्यूज़

 फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन में 13215 नए मतदाता पंजीकृत हुए
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01.01.2024 के संबंध में अंतिम प्रकाशन के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की आज दोपहर 12ः00 बजे जिला कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक का जायोजन किया गया।
 
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निर्भय साहू द्वारा जानकारी दी गई कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के दावा आपत्ति के दौरान कुल 13215 नये मतदाता पंजीकृत हुए जिसमें से 3728 युवा मतदाता (18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के) पंजीकृत हुए। कुल 10298 मतदाताओं का नाम विलोपित हुआ है। इस दौरान कुल 75 विशेष पिछड़ी जनजाति के मतदाताओं को पंजीकृत किया गया है।
 
बैठक में निर्वाचक नामावलियों के अंतिम प्रकाशन उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को चारों विधानसभा क्षेत्र 30 सरायपाली, 40-बसना, 41-खल्लारी एवं 42-महासमुंद के समस्त मतदान केन्द्र के फोटो रहित निर्वाचक नामावली की सॉफ्टकॉपी एवं फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली की हार्ड कॉपी उपलब्ध कराई गई। यह अवगत कराया गया कि निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन आज ही समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय समस्त तहसील/उप तहसील कार्यालयों, समस्त स्थानीय निकायों के कार्यालयों तथा समस्त मतदान केन्द्रों में भी कराया गया है।
 
उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी उपस्थित राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को अवगत कराया गया कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अंतर्गत 06 जनवरी  से 22 जनवरी 2024 तक नाम जोड़ने, संशोधन करने तथा विलोपन करने निर्धारित प्रारूप 6, 7, 8 में दावा-आपत्ति आमंत्रित किया गया। उपरोक्त सभी बिन्दुओं पर उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि सहमत हुए। मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारी/प्रतिनिधियों से सुझाव भी प्राप्त किया गया।
 
उल्लेखनीय है कि महासमुंद लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 09 अंतर्गत महासमुंद, गरियांबद एवं धमतरी जिले के 08 विधानसभा क्षेत्र शामिल है। इन विधानसभा क्षेत्रों में सरायपाली, बसना, खल्लारी, महासमुंद, राजिम, बिंद्रानवागढ़, कुरूद एवं धमतरी विधानसभा क्षेत्र शामिल है। जिसके अंतर्गत कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 2146 है। लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल मतदाता 1753230 है, जिसमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 863145 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 890052 है। अन्य मतदाताओं की संख्या 33 है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook