ब्रेकिंग न्यूज़

 पी.एम. विश्वकर्मा योजना के लिए सतत चल रहा है पंजीयन कार्य
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
-जिले में अब तक कुल 2639 आवेदन पंजीकृत

सूरजपुर : पी.एम. विश्वकर्मा योजना के तहत जिले में पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों का पंजीयन भारत सरकार का एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना में विष्वकर्माओं यानी कारीगरों और  शिल्पकारों    का रूझान लगातार बढ़ता ही जा रहा है । सूरजपुर जिला में अभी तक ग्राम पंचायत से 1731 आवेदन, शहरी स्थानीय निकाय से 908 आवेदन, कुल 2639 आवेदन पंजीकृत हुए हैं। ग्राम पंचायत द्वारा 773 आवेदन और शहरी स्थानीय निकाय द्वारा 21 आवेदन, कुल 794 आवेदनों का प्रथम स्तरीय सत्यापन किया गया, जिसे जिला क्रियान्वयन समिति द्वारा द्वितीय स्तरीय सत्यापन किया गया ।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook