ब्रेकिंग न्यूज़

निर्मल आंगनबाड़ी अभियान से आंगनबाड़ी केन्द्रों में समुदाय की सहभागिता बढ़ी
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

अभियान से आंगनबाड़ी केन्द्रों में साफ-सफाई के प्रति बढ़ी सजगता

माह के अंतिम शनिवार को मनाया जाएगा निर्मल आंगनबाड़ी दिवस

महासमुंद : जिले की 1789 आंगनबाड़ी को साफ-सुथरा और सुसज्जित आंगनबाड़ी केन्द्र बनाने व स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से 26 दिसंबर से 25 जनवरी 2024 तक निर्मल आंगनबाड़ी अभियान चलाया गया। अभियान अंतर्गत समुदाय आधारित गतिविधियों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में सहभागी नियोजन पर जोर दिया गया। अभियान में सफलता पूर्वक की गई गतिविधियों को कलेक्टर श्री प्रभात मलिक द्वारा मंगलवार को समय सीमा की बैठक में जानकरी ली गई। कलेक्टर श्री मलिक ने निर्मल आंगनबाडी अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इससे आंगनबाड़ी केन्द्रों में समुदाय की सहभागिता बढ़ेगी। जिससे आंगनबाड़ी केन्द्रों को स्वच्छ और निर्मल बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को निर्मल आंगनबाड़ी दिवस के रूप में मनाया जाए। इससे समुदाय में स्वच्छता के प्रति निरंतरता बनी रहेगी।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook