ब्रेकिंग न्यूज़

 कलेक्टर ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

दिये आवश्यक निर्देश
 
बलरामपुर : लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील के द्वारा लाइवलीहुड कॉलेज भेलवाडीह स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने स्ट्रांग रूम में सुरक्षा संबंधी दृष्टिकोण से सभी प्रबंधों का बारीकी से अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए। उन्होंने परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों द्वारा स्ट्रांग रूम की जा रही निगरानी का जायजा भी लिया तथा आवश्यक निर्देश दिए।
 

उन्होंने मतदान के लिए सामग्री वितरण और संग्रहण किए जाने की व्यवस्था को लेकर आवश्यक चर्चा कर सभी व्यवस्थाएं समय पूर्व सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधित सभी कार्य भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार व्यवस्थित ढंग से होना चाहिए। साथ ही उन्होंने निर्बाध बिजली व्यवस्था, पेयजल, परिसर में आवश्यक मेडिकल टीम रखने निर्देशित किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित श्रीवास्तव, सहायक रिटर्निंग अधिकारी रामानुजगंज श्री देवेंद्र प्रधान, अनुविभागीय अधिकारी सहित निर्वाचन संबंधित नोडल अधिकारी मौजूद रहे ।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook