ब्रेकिंग न्यूज़

 विशेष पिछड़ी जनजाति के युवाओं को कौशल आधारित प्रशिक्षण दिया जा रहा है
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
इच्छुक कमार युवकों से आवेदन आमंत्रित

महासमुंद :  प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन) योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के युवाओं का स्थानीय आवश्यकता मूल्यांकन के आधार पर कौशल आधारित आजीविका सृजन किए जाने गुणवत्तायुक्त कौशल प्रशिक्षण कराया जाना है, जिसके लिए विशेष पिछड़ी जनजाति समूह कमार जनजाति के युवाओं को लाइवलीहुड आजीविका कार्यक्रम (एलडीपी) के माध्यम से विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
 
जिसके तहत ग्राम पंचायत खट्टी में 21 इच्छुक कमार जाति के युवतियां व महिलाओं को ब्लाऊज मेकिंग एवं 18 इच्छुक कमार जाति के युवती, महिला, पुरुष युवाओं को मशरूम का प्रशिक्षण 17 जनवरी 2024 से दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 15 दिवस तक दिया जाना निर्धारित है। इसके दौरान उक्त युवाओं को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ दिलाए जाने हेतु जिले में संचालित स्वरोजगार विभाग जैसे - ग्रामोद्योग, जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र, जिला अंत्यावसायी निगम एवं श्रम विभाग के माध्यम से विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदाय करते हुए उन्हें ऋण प्रकरण, श्रम कार्ड एवं टूल किट आदि प्रकरण तैयार कराया जाएगा साथ ही प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत आवेदन कराया जा रहा है ताकि वे स्वयं का स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बन सकें।
 
पीएम-जनमन योजनांतर्गत इच्छुक हितग्राही आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, राशन कार्ड, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, 1 पासपोर्ट साइज फोटो, श्रम विभाग का मजदूर पंजीयन कार्ड यदि हो तो की छायाप्रति जिला कौशल विकास प्राधिकरण जिला पंचायत अथवा लाइवलीहुड कॉलेज महासमुंद में आवेदन कर सकते हैं। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook