ब्रेकिंग न्यूज़

विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा में प्रत्याशियों की संख्या 15 से अधिक होने पर 2 बैलेट यूनिट उपयोग की जाएगी
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

आज बैलेट यूनिट का पूरक रेंडमाइजेशन हुआ

बेमेतरा :  विधानसभा सामान्य निर्वाचन - 2023 में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 69 बेमेतरा प्रत्याशी संख्या 15 से अधिक होने पर ईवीएम में 2 बैलेट यूनिट उपयोग की जाएगी। जिले की  विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 69 बेमेतरा में प्रत्याशी संख्या 18 है। निर्वाचन के लिए जिले में उपलब्ध प्रथम चरण रेंडमाइजेशन बैलेट यूनिट (बीयू) में से अतिरिक्त 322  पृथक करने आज 3 नवंबर 2023 (शुक्रवार) को पूर्वाह्न 11 बजे कलेक्ट्रेट के दृष्टि सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पदुम सिंह एल्मा, अपर कलेक्टर एवं नोडल एमसीसी डॉ अनिल बाजपेयी, एसडीएम एवं रिटर्निंग ऑफिसर सुश्री सुरुचि सिंह राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व अभ्यर्थी की मौजूदगी में बैलेट यूनिट (बीयू) के पूरक प्रथम रेण्डमाईजेशन की कार्रवाई की गयी। विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा में प्रत्याशी संख्या 15 से अधिक होने पर ईवीएम में 2 बैलेट यूनिट उपयोग की जाएगी।
 
विधानसभा क्षेत्र 69 बेमेतरा के 269 मतदान केंद्रों के लिए रिजर्व सहित 322 बैलेट यूनिट (बीयू) पृथक किया गया। प्रथम पूरक रेंडमाइजेशन की सूची राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व अभ्यर्थी को दी गयी।  उपस्थितों को ईवीएम वीवीपैट द्वितीय रेंडमाइजेशन 4 नवंबर 2023 (शनिवार) पूर्वाह्न 11 होने संबंधी सूचना भी दी गयी। जिले की तीनों विधानसभा के लिए 17 नवंबर 2023 को मतदान होगा। मतगणना 3 दिसंबर 2023 को होगी।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook