ब्रेकिंग न्यूज़

 सेजेस हिंदी माध्यम स्कूल में आयोजित हुई 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

 

सेजेस राठी स्कूल के बाल वैज्ञानिकों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

बेमेतरा : 31वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की जिला स्तरीय प्रतियोगिता बीते दिवस ऑफ लाइन मोड में शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बेमेतरा में हुई। जिला समन्वयक सिलोचन साहू ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य देश के कोने-कोने में जाकर वैज्ञानिक प्रतिभाओं को खोजना एवं उन बच्चों में वैज्ञानिक चेतना का अंकुरण कर उन्हें स्थानीय परिवेश में तार्किक वैज्ञानिक खोज की दिशा में अग्रसर करना है। उन्होंने कहा कि इस बार का मुख्य कथानक स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए पारिस्थितिक तंत्र को समझना है। स्पर्धा में 216 बाल वैज्ञानिक उपस्थित हुए।
 
उनके मार्गदर्शक शिक्षक भी उपस्थित रहे। डीईओ अरविंद मिश्रा के प्रतिनिधि के रूप में सुनील तिवारी जिला सांख्यिकी अधिकारी ने कार्यक्रम का अवलोकन किया। सेजेस बेमेतरा की प्राचार्य कविता बाचपेई ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में वैज्ञानिक प्रतिभा का विकास होता है। यह एक अच्छा मंच है। जूनियर वर्ग से सेजेस राठी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पिकरी के छात्र पूर्व देवांगन व सफल वर्मा को उक्त प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान मिला जिनके मार्गदर्शक व्याख्याता श्रीमती स्मृति अग्रवाल थी। विद्यालय कि प्राचार्य श्रीमती सुदेशा चटर्जी ने छात्रो एवं मार्गदर्शक शिक्षिका को बधाई दी है ।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook