ब्रेकिंग न्यूज़

 सामान्य एवं पुलिस प्रेक्षक ने स्ट्रांगरूम, मतगणना स्थल का किया निरीक्षण
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर दिए ज़रूरी दिशा-निर्देश

बेमेतरा : भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री अभिशेक कृष्णा (आई.ए.एस.) एवं पुलिस प्रेक्षक नारायण टी. (आई.पी.एस.) ने जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्र में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से निर्वाचन कराने के उद्देश्य से आज कृषि उपज मंडी परिसर पहुँच कर संचालित निर्वाचन की सभी गतिविधियों जैसे-ईव्हीएम स्ट्रांग रूम, निर्वाचन कार्यालय, मतगणना स्थल आदि के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाओं पेयजल, शौचालय, बिजली, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की कमीशनिंग कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विधानसभा निर्वाचन से जुड़े सभी महत्वपूर्ण कार्य इसी से संचालित होंगी, इसलिए आवश्यक सभी महत्वपूर्ण तैयारी शीघ्रता से पूरा करे।

उन्होंने विधानसभा क्षेत्रों में मतदान दल सामग्री का वितरण, मतदान दल की रवानगी, तीनो विधानसभा क्षेत्र का स्ट्रांगरूम, मतगणना रूम, एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त आब्जर्वर का मॉनिटरिंग कक्ष, जिला निर्वाचन अधिकारी का मॉनिटरिंग कक्ष, सीसीटीवी रूम, सुरक्षा अधिकारियों का कक्ष,पार्किंग। व्यवस्था के साथ कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था में लगे सुरक्षा जवानों के ठहरने की पूरी व्यवस्था का जायजा लिया।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा, नए की गयी तैयारियों, अधिकारियों कर्मचारियों और निर्वाचन सामग्री वितरण और वापसी के वाहनों के साथ ब्रेकेटिंग आदि की जानकारी दी पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने स्थल पर सुरक्षाबल की तैनाती की जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, अपर कलेक्टर द्वेय डॉ. अनिल वाजपेयी, सी.एल.मार्कण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे, सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook