ब्रेकिंग न्यूज़

 कलेक्टर ने ली धान उपार्जन स्तरीय नोडल अधिकारियों की बैठक
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

धान खरीद हेतु सतर्क रहकर दायित्वों का पालन करें और आचार संहिता का पालन किया जाए श्री एल्मा कल 1 नवम्बर से होगी धान की खरीदी

जिले में अब तक 158529 किसानों ने धान विक्रय हेतु पंजीयन कराया

जिले में पिछले साल की तुलना में इस साल 5529 किसानों की संख्या बड़ी

किसानों को कल से मिलना शुरू होगा उनकी मेहनत का लाभ

बेमेतरा : पूरे छत्तीसगढ़ सहित बेमेतरा जिले में कल 1 नवम्बर (बुधवार) से जिले के 129 धान उपार्जन केंद्र किसानों से गुलज़ार होंगे। किसानों को उनकी मेहनत का लाभ मिलने की शुरुआत होगी, यानी धान की खरीदी शुरू हो जाएगी। इसी को लेकर कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने आज यहां जिला पंचायत के सभाकक्ष में उपार्जन स्तरीय नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने मानसिक व शारीरिक रूप से धान खरीदी के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए। सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त करने कहा । किसानों को कोई परेशानी, असुविधा ना हो इसका ख्याल रखने कहा। उपार्जन केंद्रों में छाया-पानी की व्यवस्था करने कहा। कलेक्टर ने अधिकारियों से सुगम धान खरीदी के लिए सतर्क रहकर सौपे गये दायित्वों का पालन करने की बात कही। ताकि किसी प्रकार की विवाद की स्थिति उत्पन्न ना हो। उन्होंने आदर्श आचरण संहिता का पालन करने के निर्देश दिए।बैठक में उप संचालक कृषि श्री मोरध्वज डड़सेना, ज़िला खाद्य अधिकारी नीतीश त्रिवेदी सहित उपार्जन नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
 

धान एवं मक्का का उपार्जन छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ एवं छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पाेरेशन लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान की खरीदी विगत खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में संचालित और नवीन बनाए गए खरीदी केन्द्रों में की जाएगी। इस प्रकार जिले की 102 सहकारी समितियों  के सभी 129 खरीदी केंद्रों में धान किया जाएगा।

जिले में खरीफ सीजन 2023-24 में जिले में अब तक 158529 किसानों ने धान विक्रय हेतु सहकारी समितियों में पंजीयन कराया हैं। पिछले साल 1 लाख 53 हज़ार किसानों ने धान विक्रय हेतु सहकारी समितियों में पंजीयन कराया था। जिनका रकबा 1 लाख 83 हज़ार 242 हेक्टेयर था। जो बड़ कर इस साल 1 लाख 85 हज़ार 928  हेक्टेयर हो गया है। जो किसान अभी तक पंजीयन नहीं कराए है वह आज 31 अक्टूबर तक करा सकते है। इस साल धान खरीदी का अनुमानित लक्ष्य 802842 मैट्रिक टन है। पिछले साल अनुमानित लक्ष्य 679187 मैट्रिक टन था।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook