ब्रेकिंग न्यूज़

सी. एण्ड डी. वेस्ट से नगर के पेड़ पौधों को किया जा रहा सुरक्षित’
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

 

नगर वासियों से की खुले में सीएनडी वेस्ट न डालने की अपील

बेमेतरा : किसी भी तरह के निर्माण कार्य के दौरान निकले मलबे को निपटाने की जिम्मेदारी भवन के मालिक या बिल्डर की होगी। जिसके लिए नगरीय निकाय बेरला ने सख्ती दिखाना शुरु कर दिया है। निकाय ने स्पष्ट आदेश जारी कर दिया है। इसके तहत मलबे को अगर इधर-उधर कहीं भी फेंका तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षित एवं पर्यावरण के अनुकूल निपटारे के संबंध नगर पालिका अधिकारी ने श्री वनीष दुबे ने सख्त निर्देश दिए है कि कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन (सीएनडी) मलबे सहित प्रदूषण पैदा करने वाले कारकों को कम करने की तत्काल आवश्यकता है। भवनों का निर्माण तथा पुनर्निर्माण करने वाले सभी मालिक एवं बिल्डर इस दौरान उत्पन्न होने वाले मलबे का या तो खुद निपटान करें या फिर सी एण्ड डी प्लांट पर संपर्क करें। ताकि नियम अनुसार सी एण्ड डी वेस्ट का निस्तारण किया जा सके और शहर वासियों को लाभ प्राप्त हो सकें।

श्री दुबे ने सी बेस्ट फ्रॉम वेस्ट के तहत सी.एण्ड डी. वेस्ट से नगर क्षेत्र के पेड़ पौधों को ट्री गार्ड बनाकर सुरक्षित करने का आइडिया आया। शहर में पड़े सभी सी.एण्ड डी. वेस्ट को संग्रहित करने नोडल अधिकारी श्री मयंक राठौड़ एवं टीम को निर्देशित किया गया। अधिकारी श्री वनीष दुबे के पहल पर नगर पंचायत क्षेत्र में निर्माण एवं विध्वंस (सी. एण्ड डी. वेस्ट) अर्थात मलबा से शहर को सुंदर बनाने तथा पेड़ पौधों को सुरक्षित करने नवाचार एवं अभिनव पहल किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि सी.एण्ड डी. वेस्ट से पेड़ पौधों को सुरक्षित करने के साथ साथ नगर क्षेत्र में सेल्फी पॉइंट बनाकर सिटी ब्यूटीफिकेशन हेतु कार्ययोजना बनाई जा रही है। इसके पूर्व से भी प्लास्टिक कचरे से सेल्फी पॉइंट और कपड़े से पैरदान, झोला आदि बनाने का कार्य स्व सहायता समूह के महिलाओं द्वारा किया जा रहा है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook