ब्रेकिंग न्यूज़

 निर्वाचन के संबंध में कलेक्टर ने ली सेक्टर ऑफिसर की बैठक
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

 

मतदान प्रक्रिया पूरी होने तक सेक्टर आफिसर रहे सक्रिय, निर्वाचन में कोताही बर्दाश्त नहीं - कलेक्टर

बेमेतरा : जिले में निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस.एल्मा आज शनिवार को सेक्टर ऑफिसर्स की बैठक ली। इस दौरान सेक्टर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी अपनी निर्वाचन संबंधित रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने सेक्टरवार मतदान केन्द्रों में उपलब्ध सुविधाओं एवं दिए गए निर्देशों के तहत कराए गए व्यवस्था की समीक्षा की।

उन्होंने मतदान केन्द्रों में फर्नीचर, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, दिव्यांग मतदाताओं हेतु रैम्प, शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधीश ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे अपना मोबाईल स्वीच ऑफ न रखें। निर्वाचन संबंधी जो भी दिशा निर्देश मोबाइल में दिए जाते है, उसका पालन करें। प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी अपने निर्धारित मुख्यालय में उपस्थित रहें। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में निर्देशित किया कि सभी सेक्टर अधिकारी बूथ का निरीक्षण कर तैयारी व संपत्ति निरूपण की जानकारी दें। इसमें मतदान केंद्र भवन में शौचालय, रैंप सहित अन्य सभी तैयारी कर जानकारी साझा करें। निर्वाचन संबंधी समस्त कार्यों को समीक्षा लेकर, दायित्वों से अवगत कराया गया।
 

प्रत्येक दल में एक नोडल नियुक्त है, वे अपने दल के कार्यों को बेहतर निर्वहन करेंगे। सूचना के अभाव में स्व-मोटो कर्तव्य का पालन कर कार्यवाही करेंगे। सभी सेक्टर अधिकारी बूथ का निरीक्षण करके 24 घंटे में संपत्ति निरूपण की जानकारी देंगे। निर्वाचन से संबंधित प्रत्येक व्हाट्स एप ग्रुप में जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, नोडल अधिकारी और सभी सदस्य को शामिल करें और सभी पत्र व जानकारी को शेयर करेंगे। स्ट्रॉन्ग रूम, कंट्रोल रूम एवं अन्य कक्ष पूरी तरह तैयार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि मतदान प्रक्रिया पूरी होने तक सेक्टर आफिसरों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सेक्टर आफिसरों को निर्वाचन ड्यूटी के दौरान उक्त सेक्टर के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में नामांकित किया जायेगा और उन्हें विशेष कार्यकारी मजिस्ट्रेट की शक्तियां प्रदान की जायेगी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ लीना कमलेश मंडावी, अपर कलेक्टर द्वेय डॉ. अनिल वाजपेयी, सी.एल.मार्कण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमा शंकर बंदे, सर्व एस.डी.एम, सेक्टर ऑफिसर सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook