ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर  : जनदर्शन में अपर कलेक्टर ने आमजनता के मांगों और समस्याओं को सुना

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
बलरामपुर  : आमजनों के समस्याओं का प्राथमिकता के साथ व शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से जिले में प्रत्येक मंगलवार को जनदर्शन आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में आज संयुक्त जिला कार्यालय भवन में अपर कलेक्टर श्री एस.एस.पैंकरा ने जनदर्शन में आम जनता के विभिन्न मांगों और समस्याओं को सुना तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रेषित करते हुए तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये।
जनदर्शन में आज विकासखण्ड कुसमी के ग्राम निलकण्ठपुर निवासी श्री मंगलसाय द्वारा काबिज भूमि की जांच कर राजस्व अभिलेख में अवैध रूप से दर्ज अनावेदक के नाम को निरस्त करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। इसी प्रकार विकासखण्ड बलरामपुर की कांति सिंह द्वारा स्वास्थ्य विभाग में पात्र होने के बावजूद चयन नहीं होने के संबंध में, विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम दोहन निवासी सुरजा द्वारा प्राथमिकता राशन कार्ड 10 किलो चावल को बढ़ाकर 35 किलो करने के संबंध में, तहसील रामानुजगंज के पुरानडीह निवासी श्री संजय कश्यप द्वारा शासकीय योजना के तहत निर्माण कराये गये शौचालय का बकाया राशि भुगतान कराने के संबंध में, विकासखण्ड बलरामुपर सेमली निवासी श्री विजय सिंह द्वारा भूमि बंटवारा के संबंध में आवेदन, भनौरा निवासी श्री विष्णु गुप्ता, ममता गुप्ता, मुकेश साहू, रामदास द्वारा नक्शा दूरूस्त कराने के संबंध में, तातापानी निवासी सुचीदेव द्वारा काबिज भूमि पर प्रविष्ठि के संबंध में, मरियमपारा निवासी रूपा रानी पति स्व-संतोष मिंज जो कि रामानुजगंज उप स्वास्थ्य केन्द्र में 108 वाहन में वाहन चालक की रोड दुर्घटना में मृत्यु होने पर कलेक्टर दर में काम दिलाने के संबंध में, विकासखण्ड शंकरगढ़ निवासी मधुप्रेमा लकड़ा द्वारा अनुकम्पा नियुक्त के संबंध में, कमारी निवासी सुगन्ति मिंज द्वारा पति के आकस्मिक मृत्यु के राहत राशि नहीं मिलने के संबंध में, विकासखण्ड राजपुर के ठरकी निवासी पम्मी गुप्ता द्वारा रोजगार सहायक फार्म जमा करने के 05 वर्ष बाद भी नियुक्ति नहीं होने के संबंध में, विकासखण्ड वाड्रफनगर के रजखेता निवासी कौशल्या मौर्य भूमि सुधार पटवारी द्वारा नहीं करने के संबंध में आवेदन, विकासखण्ड कुसमी निवासी सालमान, पातो, कुन्ती, चमेली, शिवनाथ एवं भोजपुर द्वारा भूमि बंटवारा रोक लगाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया है। अपर कलेक्टर श्री एस.एस. पैंकरा ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook