ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : पंजीकृत किसान 31 मई तक करा सकते हैं ई-केवाईसी

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
बलरामपुर : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अंतर्गत ई-के.वाई.सी. भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जिले के पंजीकृत समस्त किसानों को पी.एम. किसान पोर्टल में ई-के.वाई.सी. करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। इस संबंध में जिले के उप संचालक कृषि श्री प्रदीप कुमार एक्का ने बताया कि शासन द्वारा पी.एम.किसान सम्मान निधि योजना का लाभ सभी पात्र कृषकों को देने एवं फर्जीवाड़ा को रोकने हेतु ई-के.वाई.सी. करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। शासन द्वारा ई-के.वाई.सी. पूर्ण कराने की अंतिम तिथि 31 मई 2022 निर्धारित की गई है। इस हेतु पी.एम.किसान पोर्टल पर भी ई-के.वाई.सी. अपडेट के लिये विकल्प दिया गया है। ई-के.वाई.सी. करवाने हेतु पंजीकृत कृषक स्वयं पी.एम.किसान पोर्टल में जाकर अपने आधार कार्ड नंबर का सत्यापन कर सकते हैं या लोक सेवा केन्द्र/सी.एस.सी के माध्यम से भी सत्यापन करवा सकते हैं। वर्तमान में लोक सेवा केन्द्र/सी.एस.सी के माध्यम से बायोमेट्रिक ई-के.वाई.सी. अपडेट के लिये विकल्प चालू कर दिया गया है। अतः जिन कृषकों का आधार कार्ड मंे मोबाईल नंबर अपडेट नहीं है, वे कृषक बायोमेट्रिक ई-के.वाई.सी. अपडेट करा सकते हैं। शासन द्वारा निर्धारित नियमानुसार आधार कार्ड नम्बर का सत्यापन ई-के.वाई.सी. के माध्यम से कराने पर ही कृषकों को पी.एम. किसान सम्मान निधि की आगामी किस्त की राशि प्रदान की जावेगी। समस्त हितग्राही 31 मई 2022 से पहले ही अपने आधार कार्ड नंबर का सत्यापन ई-के.वाई.सी. के माध्यम से अवश्य करा लेवें ताकि नियत समय पर ही पी.एम. किसान सम्मान निधि की आगामी किस्त की राशि हितग्राही को हस्तांतरित की जा सके।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook