ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : पेंशन भुगतान अब हुआ और आसान, बैंक सखी कैम्प लगाकर हितग्राहियों को कर रही हैं पेंशन भुगतान

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
बलरामपुर : जिला प्रशासन ने पेंशन राशि को निःसहाय हितग्राहियों के हाथ में दिलानेे की जिम्मेदारी तय की है। आधार लिंक खाता धारक हितग्राहियों को घर पहुुंच पेंशन आहरण की सुविधा मुहैय्या कराने के लिए जिले में स्थापित बैंक सखियों को कमान सौपी गई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रीता यादव द्वारा बैंक सखियों के साथ बैठक कर पंचायत वार सुक्ष्म कार्ययोजना तैयार किया गया है, तथा सभी बैंक सखियों के बीच कार्यक्षेत्र का विभाजन कर जिले में 126 सक्रिय बैक सखियों को एक दिन में 126 ग्राम पंचायतों में बैंकिंग सुविधा प्रदान करने हेतु कैम्प लगाने के निर्देश दिये गये हैं, ताकि कोई भी पेंशन लाभार्थी को आहरण के लिए बैंकों तक जाकर इस भीषण गर्मी में लंबी लाईनों में लगकर परेशानी का सामना न करना पडे। 

           कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने अधीनस्थ प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी को जनता के प्रति संवेदनशीलता का परिचय देने का आव्हान करते हुए पात्र हितग्राहियों को पेंशन हेतु जोड़ने एवं पेंशन प्राप्त कर रहे हितग्राहियों के बचत खाता को आधार लिंक करवाने के निर्देश दिये हैं। जनपद पंचायत राजपुर के ग्राम करजी निवासी श्रीमती दष्मेत ने घर पहुंच वृद्धा पेंशन आहरण की सुविधा पाकर कहा कि इस बढ़ती उम्र में बैंक आने-जाने की परेशानी और यात्रा व्यय से बैंक सखी सुमन दीदी ने हमें बचा लिया तथा जिला प्रशासन के पहल पर मुझे घर पहुंच वृद्धा पेंशन का लाभ मिला। इसी प्रकार पेंशन आहरण सुविधा मिशन 100 प्रतिशत के तहत सामरी गौठान में बैंक सखी द्वारा कैम्प लगाकर पेंशन आहरण सुविधा प्रदान की गई। कैम्प में विधवा, वृद्धा पेंशन आहरण के लिए आई लाभार्थी महिलाओं ने प्रशासन के इस पहल के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।  बिहान परियोजना के तहत प्रोत्साहित बैंक सखियों पर ग्रामीणों का बैंकिंग लेन-देने करने का विश्वास बना हुआ है, यह कैम्प पंचायत भवनों, गौठानों एवं टोला-पाराओं में किया जा रहा है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook