ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ‘भेंट-मुलाकात‘ अभियान का आगाज बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुसमी विधानसभा क्षेत्र से किया

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 


मुख्यमंत्री ने कुसमी थाना परिसर स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में की पूजा-अर्चना

पुलिस कर्मियों के परिवारजनों का जाना हालचालः बच्चों को चॉकलेट वितरित की

कुसमी पहुंचने पर पॉपकॉर्न की माला पहनाकर नागरिकों ने किया गर्म जोशी से स्वागत
 
No description available.

बलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज विधानसभा क्षेत्रों में आम जनता, जनप्रतिनिधियों और समाज प्रमुखों से ‘भेंट-मुलाकात‘ अभियान की शुरूआत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सामरी विधानसभा क्षेत्र से की। इस विधानसभा क्षेत्र के कुसमी पहुंचने पर हेलीपेड पर संसदीय सचिव श्री चिंतामणी महाराज सहित वहां के जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने मक्के से बनने वाले पॉपकॉर्न की माला पहनाकर उनका गर्म जोशी से स्वागत किया।
 
No description available.

मुख्यमंत्री श्री बघेल हेलीपेड से सीधे कुसमी थाना परिसर पहुंचे और वहां स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना कर ‘भेंट-मुलाकात‘ अभियान का आगाज किया। मुख्यमंत्री ने इसके बाद थाना परिसर में पुलिस कर्मियों के परिजनों से मुलाकात की। पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने तथा छत्तीसगढ़ में शासकीय कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए पुलिस कर्मियों के परिवारजनों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुलिस कर्मियों के बच्चों से बड़ी ही आत्मीयता के साथ मिले और बच्चों को चॉकलेट बांटी।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook