ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
डायलिसिस मशीन की संख्या बढ़ाने एवं ईको मशीन लगाने के दिये निर्देश

निर्माणाधीन हमर लैब को गुणवत्तापूर्ण व शीघ्र पूर्ण करें-कलेक्टर

बलरामपुर : कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार द्वारा जिला चिकित्सालय बलरामपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित तथा निर्माणाधीन हमर लैब को गुणवत्तापूर्ण व शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने आज जिला अस्पताल बलरामपुर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम बाह्य रोगी पंजीयन कक्ष पहुंच मरीजों के पंजीयन से संबंधी जानकारी ली। डायलिसिस कक्ष के मरीजों से मुलाकात कर हालचाल जाना तथा डायलिसिस मशीन की संख्या बढ़ाने एवं ईको मशीन लगाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया तथा अस्पताल के कर्मचारियों को वार्डों को साफ एवं स्वच्छ रखने तथा बेड का नियमित चादर बदलने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में चिकित्सकों की ड्यूटी चार्ट को बड़े बोर्ड में नाम व मोबाईल नम्बर सहित अंकित करने को कहा। उन्होंने अस्पताल की पुताई की जानकारी लेते हुए आगामी 16 अप्रैल तक पुताई कार्य पूर्ण करने एवं अस्पताल परिसर की सड़क को ठीक करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन हमर लैब का निरीक्षण किया तथा कार्य में प्रगति नहीं आने पर  नाराजगी व्यक्त करते हुए 04 दिवस में कार्य पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रीता यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिशंकर मिश्रा, डीपीएम श्री गणपत नायक, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook