ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : दिव्यांग भानु को मिली भूमिहीन कृषि मजदूर योजना के तहत पहली किश्त, सेविंग में रखी राशि

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
मुख्यमंत्री श्री बघेल के प्रति आभार जताते हुए भानु ने कलेक्टर से साझा किया अपना अनुभव
 
No description available.

कोरिया : राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर योजना के तहत पहली किश्त की राशि 2 हज़ार रुपये मिलने पर  विकासखंड बैकुंठपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटना की रहने वाली भानु यादव ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं छत्तीसगढ़ शासन के प्रति आभार व्यक्त किया है। पटना में आयोजित समाधान तुंहर दुआर शिविर में पहुंचे कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के समक्ष भानु ने अपनी बात साझा की। पटना ग्राम पंचायत के अन्तर्गत इस योजना के तहत 134 हितग्राही पात्र पाए गए हैं, जिन्हें योजनांतर्गत पहली किश्त का वितरण शासन द्वारा किया गया है। भानु ने बताया कि योजना के तहत पहली किश्त में 2 हज़ार रुपये मिले। इस राशि को अपनी बचत के रूप में रख रही हैं जिससे ज़रूरत के समय में यह राशि काम आएगी।

भूमिहीन कृषि मजदूर के अंतर्गत जिले के ऐसे व्यक्ति को चिन्हांकित किया गया है, जिनके पास कोई कृषि भूमि या वन अधिकार पट्टा नहीं है। ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर परिवार के अंतर्गत चरवाहा, बढ़ई, लोहार, मोची, नाई, धोबी, पुरोहित जैसे पौनी पसारी व्यवस्था से जुड़े परिवार तथा अन्य वर्ग शामिल है, जिनके पास कोई कृषि भूमि ना हो। योजना के तहत चयनित हितग्राही परिवार के मुखिया को छह हजार रुपये की अनुदान सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में डी.बी.टी. के माध्यम से प्रदान की जा रही है। उल्लेखनीय है कि राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना में दी जा रही 6 हजार रुपए की राशि बढ़ाकर अब 7 हजार कर दी गई है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook