ब्रेकिंग न्यूज़

 जिला अस्पताल में हो रहे हैं नियमित डायलिसिस

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

हर दिन पहुंच रहें है 8 से 12 मरीज
 
कोरिया : बैकुण्ठपुर स्थित जिला अस्पताल में मरीजों की जांच, उपचार सही समय पर हो इसके लिए पर्याप्त संख्या में डॉक्टर स्टॉफ की व्यवस्था समय-समय पर राज्य एवं जिला प्रशासन द्वारा की गई है। इस आदिवासी बाहुल्य अंचल में मरीजों की आवश्यकताओं के अनुरूप लगातार स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तत्पर रहते हैं।

बता दें जिला अस्पताल बैकुण्ठपुर में डायलिसिस मशीन का सुचारू रूप से संचालन किया जा रहा है। फिलहाल पांच डायलिसिस मशीन की स्थापना की गई है, जिसमें चार डायलिसिस मशीन का सुचारू रूप से संचालन किया जा रहा है। इसमें से एक डायलिसिस मशीन टेक्निकल सर्विस के लिए बंद है, जिसे शीघ्र प्रारंभ कर दी जाएगी।
 
इस संबंध में यह अफवाएं फैलाई जा रही हैं कि, जिला चिकित्सालय में एक दिन में सिर्फ दो ही मरीजों का डायलिसिस किया जा रहा है जो पूर्णतः भ्रामक है। फिलहाल प्रतिदिन जिला चिकित्सालय में 8 से 12 मरीजों का डायलिसिस किया जा रहा है। कोई भी मरीज डायलिसिस के लिए परेशान नहीं है। उन्हें समय पर बेहतर सेवाएं दी जा रही हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook