ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : आई0एन0ओ का रोग मुक्त भारत अभियान का प्रथम शिविर कोरिया जिले में 26 फरवरी को

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
कोरिया:  भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा संपूर्ण भारत के सभी राज्यों में और रोग मुक्त भारत अभियान के तहत प्राकृतिक चिकित्सा शिविर के आयोजन किए गए हैं। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के बैकुंठपुर में दिनांक 26 फरवरी को एक दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त आशय की जानकारी आईएनओ छत्तीसगढ़ के स्टेट कन्वीनर मनोज ठाकरे ने देते हुए बताया भारत की आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष पर इंटरनेशनल नेचरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आनंद बिरादर के मार्गदर्शन में 75 कैंप पूरे देश में आयोजित किए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ आईएनओ की राज्य इकाई के तत्वाधान में बैकुंठपुर रोड पर स्थित चिल्ड्रन पार्क में प्रातः 6 से 8 बजे तक प्राकृतिक चिकित्सा के विशेषज्ञों द्वारा जनमानस के मध्य प्राकृतिक चिकित्सा क्या, क्यों, कैसे, इस चिकित्सा के माध्यम से उस कैसे स्वस्थ रह सकते हैं। इसकी जानकारी प्राकृतिक चिकित्सा आयुर्वेदिक चिकित्सा के विशेषज्ञ देंगे। आयोजन के  कोऑर्डिनेटर अरुण शुक्ला ने बताया कि इस आयोजन को लेकर सारे प्राकृतिक चिकित्सा पर उन्होंने एक उत्साह का वातावरण है। इस प्रथम छत्तीसगढ़ के रोग मुक्त भारत अभियान के शिविर में राज्य के स्टेट कन्वीनर सीएल सोनवानी जी विशेष रूप से इस आयोजन की अध्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर कोरिया जिले के कलेक्टर, जिला आयुष अधिकारी एवं पतंजलि आर्ट ऑफ लिविंग एनएसएस के साथ-साथ गायत्री परिवार ब्रम्हाकुमारी परिवार एवं नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय एवं शासकीय-अशासकीय स्कूली छात्र एवं महाविद्यालय छात्र के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं के गणमान्य नागरिक की उपस्थिति में यह आयोजन होगा। उक्त आयोजन में अधिक से अधिक प्राकृतिक चिकित्सा प्रेमियों की सहभागिता योगदान देने के लिए जिला समन्वयक ने अपील की है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook