ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : जनचौपाल मे कलेक्टर हुए आम जनता से रु-ब-रु

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
जनचौपाल मे मिले 32 आवेदन

बेमेतरा : कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने आज मंगलवार को आम जनता से साप्ताहिक भेंट मुलाकात के कार्यक्रम जनचौपाल के दौरान आम नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। संयुक्त जिला कार्यालय मे आयोजित साप्ताहिक जनचौपाल के दौरान बेमेतरा जिले के विभिन्न गांवों से पहुंचे आम नागरिकों ने विभिन्न विभागों से संबंधित 32 आवेदन प्रस्तुत किये। ग्राम मटका के हाईस्कूल के बच्चों ने परीक्षा को  ध्यान मे रखकर लाउड स्पीकर पर रोक लगाने का अनुरोध किया, ग्राम ठेलका पोस्ट बेलतरा निवासी सोनू राम लहरे ने राशन कार्ड मे नाम जोड़ने, अशोक निषाद, महेन्द्र बन्जारे, राकेश पाल, पुरुषोत्तम ने जलशुद्धीकरण संयंत्र अमोरा मे किये गये कार्य का पारिश्रमिक दिलाने, विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम मेहना पोस्ट संबलपुर निवासी पुनाराम साहू ने नीजि जमीन पर स्थापित बीएसएनएल टावर का किराया दिलाने, ग्राम सिंघनपुरी ग्राम पंचायत खाम्ही के जितेन्द्र पिता बंशीलाल ने सीसी रोड निर्माण मे गुणवत्ताहीन कार्य के संबंध मे आवेदन दिया। इसके अलावा आम नागरिकों ने निराश्रित पेंशन दिलाने, बैटरी चलित ट्रायसायकल हेतु, प्रधानमंत्री आवास दिलाने, कटा हुआ रकबा जोड़ने, खाद गड्ढा को हटाये जाने, आम रास्ता खुलवाने, वृद्धापेंशन हेतु, दिव्यांगता पेंशन दिलाये जाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए है। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा श्री दुर्गेश कुमार वर्मा, बेरला श्री संदीप ठाकुर, नवागढ़ श्री विश्वास राव मस्के, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री होरी सिंह ठाकुर सहित विभिन्न विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook