ब्रेकिंग न्यूज़

धान उठाव के संबंध मे कलेक्टर ने ली राईस मिलरों की बैठक

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
बेमेतरा : धान उठाव एवं चावल जमा के संबंध में कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने गत दिनों राईस मिलरों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें राईस मिलरों को ज्यादा से ज्यादा मात्रा में उपार्जन केन्द्रों में धान उठाव हेतु बैंक गारंटी के माध्यम से डी.ओ. जारी कर धान उठाने हेतु निर्देशित किया गया। जिले के उसना मिलरों को भी उनके क्षमता के आधार पर तत्काल अनुमति जारी कराने हेतु निर्देशित किया गया है। समितियों में राशि की कमी को देखते हुए उपार्जन केन्द्रों से धान उठाव करते समय निर्धारित हमाली राशि का भी भुगतान करने हेतु निर्देशित किया गया। 

बैठक में मिलरों के द्वारा समिति से धान उठाव में होने वाले विलम्ब एवं कस्टम मिलिंग की राशि भुगतान के संबंध में चर्चा की गई जिसमें कलेक्टर ने नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, बेमेतरा को शीघ्र ट्रक का लोड करने हेतु निर्देश दिए साथ ही जिला विपणन अधिकारी को मिलरों के बकाया का भुगतान भी जल्द सुनिश्चित करने को कहा। जिला खाद्य अधिकारी को सतत् स्थिति का अवलोकन कराने हेतु निर्देशित किया गया है। धान खरीदी के दौरान किसानों को असुविधा न हो इस बात का विशेष ध्यान रखने के निर्देशित दिए।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook