ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा :  बेमेतरा जिले मे हुआ नेशनल लोक अदालत का आयोजन

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
No description available.
बेमेतरा : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा, नई दिल्ली) व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (सालसा, बिलासपुर) के निर्देशानुसार वर्ष के अंतिम नेशनल लोक अदालत का आयोजन कल 11 दिसम्बर 2021 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) के पदेन अध्यक्ष जिला न्यायाधीश श्री जयदीप विजय निमोणकर के निर्देशन में किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री जयदीप विजय निमोणकर द्वारा मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के कुल 13 मामलें निपटायें गये जिसमे कुल 36,65,000 क्लेम राशि पीड़ित पक्षकार को प्रदान करने का अवार्ड पारित किया गया। श्री ओंकार प्रसाद गुप्ता, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय बेमेतरा द्वारा कुल 15 पारिवारिक प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसी प्रकार प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमान पंकज सिन्हा द्वारा कुल 17 मामले निपटाये गये जिसमे कुल 89,45,000 क्लेम राशि पीड़ित पक्षकार को प्रदान करने का अवार्ड पारित किया गया। श्री संजय अग्रवाल अपर सत्र न्यायाधीश न्यायालय बेमेतरा द्वारा प्री-लिटिगेशन संबंधी 36 मामलों में कुल 13,72,954/- रूपयें राशि का अवार्ड पारित किया गया। 

  मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री जगदीश राम, के खंडपीठ द्वारा उनके न्यायालय में लंबित घरेलू हिंसा का प्रकरण विडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राजीनामा कर निपटाया गया। वी.सी. से पक्षकार को जोड़ने हेतु न्यायालय से पैरालीगल वालिंटियर इंदल साहू को पक्षकार श्रीमती अजू वर्मा एवं ईश्वर वर्मा के घर ग्राम किरकी भेजा गया था। जहां पैरालीगल वालिंटियर की सहायता से पक्षकार का मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने वी.सी. के द्वारा सुलह समझौता करवाया। दोनो पति पत्नि राजी-खुशी एक साथ रहने के लिये सहमत हुये। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय द्वारा कुल 129 मामलें निराकृत किये गये। द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1, श्रीमती तनुश्री गबेल द्वारा कुल 138 मामलें निराकृत किये गये। तृतीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2, सुुश्री कामिनी वर्मा द्वारा कुल 103 मामलें निराकृत किये गये। तालुका विधिक सेवा समिति साजा के अध्यक्ष/प्रथम न्यायिक मजिस्ट्रेट साजा श्रीमती अंकिता मुदलियार द्वारा कुल 62 मामलें निराकृत किये गये। सर्वाधिक क्लेम प्रकरण श्री पंकज सिन्हा के न्यायालय से निराकृत किये गये एवं सर्वाधिक दांडिक प्रकरण श्रीमती तनुश्री गबेल के न्यायालय द्वारा निराकृत किया गया। पूर्व के नेशनल लोक अदालत के भांति इस बार भी कलेक्टर श्री विलास संदीपन भोस्कर के मार्गदर्शन में कुल 2930 राजस्व प्रकरण निराकृत किया गया। 

           इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1, श्रीमती जसविंदर कौर अजमानी मलिक द्वारा बताया गया कि पूरे देश की भांति बेमेतरा में भी नेशनल लोक अदालत का आयोजन में बेमेतरा व साजा सहित कुल 08 खण्डपीठों का गठन किया गया था। इसमें बड़ी संख्या में न्यायालयों में लंबित आपराधिक व अन्य राजीनामा योग्य मामले निराकृत किये गये । 

   इस नेशनल लोक अदालत में विद्युत विभाग बेमेतरा द्वारा 144 मामले में बकाया बिल वसूली के प्रिलिटिगेशन के रूप में पेश किए गए, जिनमें 31 मामलों में 88,4,181/-रू वसूल किये गये। बैंक रिकवरी प्री-लिटिगेशन प्रकरण में विभिन्न बैंको द्वारा ऋण राशि के 14 मामलों में 54,4,348 /-रू वसूल किये गये। न्यायालयों द्वारा लंबित चेक बाउंस के कुल 25 मामलों में से 04 मामलें निराकृत किये जिनमें 1,50,000/- रूपये वसूल किया गया।   
 उक्त नेशनल लोक अदालत की खण्डपीठों में सुलहकर्ता सदस्यों के रुप में श्री रविशंकर श्रीवास्तव, श्री राजेश शर्मा, श्री देवेंद्र साहू, श्री दीपक तिवारी, श्री योगेश राजपूत श्री अमन दुबे, श्री फहीम शरीफ, कु. दुर्गा साहू, श्री सनत देवांगन, श्री राजेश कुमार, श्रीमती माधवी राजपूत, श्री मणिशंकर दिवाकर, पी. राजेश्वरी, श्री हिमांशु साहू उपस्थित थे, जिन्होंने पक्षकारों को सुलह-समझौते हेतु समझाइश देकर राजी कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook