ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : कृषि मंत्री ने ग्राम जानो एवं तेंदुआ नवापारा मे किया धान उपार्जन केन्द्र का शुभारंभ

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
बेमेतरा : प्रदेश के कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी, पशुपालन, मछली पालन, जल संसाधन एवं आयाकट मंत्री श्री रविंद्र चौबे ने आज जिले के विकासखण्ड साजा के ग्राम तेंदुवा नवापारा एवं परपोड़ी क्षेत्र के ग्राम जानो प्रवास के दौरान नवीन धान उपार्जन केंद्र का शुभारंभ किया। केबिनेट मंत्री श्री चौबे ने कहा कि प्रदेश सरकार सही मायने मे किसानों मजदूरों एवं समाज के कमजोर तबके का ख्याल रखने वाली सरकार है। इन वर्गाें की भलाई के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। समर्थन मूल्य नीति के तहत किसानों से धान का उपार्जन किया जा रहा है। कृषिमंत्री ने ग्राम जानो एवं तेंदुआ नवापारा मे नया धान खरीदी केन्द्र के खुलने पर लोगों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

     गौरतलब है कि 1 दिसंबर को पूरे प्रदेश भर में समर्थन मूल्य मे धान खरीदी का कार्य चालू किया गया है। ग्राम तेंदुआ नवापारा मे किसानों की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए इस वर्ष यहां नया धान उपर्जान केन्द्र खोला गया है। इससे तेंदुआ सेमरिया एवं कातलबोड़ के किसानों को धान उपार्जन करने मे सुविधाएं मिल रही हैं। इस नये खरीदी केन्द्र मे 766 किसान पंजीकृत है जो अपनी सुविधा अनुसार टोकन कटवाकर धान का उपार्जन कर रहे हैं। इस अवसर पर श्री बंशी पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष साजा दिनेश वर्मा, पूर्व जपं. अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष वर्मा, सरपंच तेंदुआ हेमलाल ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व साजा घनराज मरकाम, जनपद पंचायत सीईओ साजा कांति ध्रुव सहित अनेक पंचायतप्रतिनिधि उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook