ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : डाइट मे चार दिवसीय कैरियर निर्माण एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
बेमेतरा : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में कैरियर निर्माण एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण पर चार दिवसीय कार्यशाला आज संपन्न हुई। डाइट की व्याख्याता यमुना जांगड़े ने कार्यशाला का संयोजन कर सफल संचालन किया। कार्यशाला में स्रोत शिक्षक सुनील झा, जिधन देवांगन, शालिनी दुबे एवं चेतना गुप्ता ने विषय पर आधारित विभिन्न अवधारणाओं को स्पष्ट किया। 

इस कार्यशाला में विशेष रूप से हॉयर सेकंडरी स्कूल अंधियारखोर के आईटी प्रशिक्षक लोकेंद्र साहू, कृषि शिक्षक गितेश्वर वर्मा, ग्राम खाती से लोक कलाकार संगीतकार दीपक साहू, तबला वादक आशुतोष एवं पेंटर होमलाल साहू ने अपने व्यवसायिक ज्ञान से शिक्षकों को परिचित कराया। नई शिक्षा नीति की अवधारणाओं के अनुरूप यह कार्यशाला अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा एवं कैरियर निर्माण की दिशा में आयोजित इस कार्य शाला में जिले के विभिन्न विद्यालयों के 60 शिक्षकों ने इसमें अपनी सहभागिता प्रदान की। इस कार्यशाला में डाइट प्राचार्य अनिल सोनी, ए पी सी समग्र शिक्षा के एन शर्मासहित व्याख्याता जे. खूटियारे, तुकाराम साहू, कीर्ति धृतलहरे, के.के. सोनी उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook