ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : जल जीवन मिशन के तहत जिले के 86 हजार परिवारों घरेलु नल कनेक्शन प्रदाय का लक्ष्य

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

 
जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित

बेमेतरा : कलेेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान की अध्यक्षता मे कल जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित की गई। सदस्य सचिव ने समिति को अवगत कराया है कि जिले को वर्ष 2021-21 के लिए 85977 परिवारो का घरेलू नलजल कलेक्शन प्रदाय करने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमे 209 रेट्रेफिटिंग योजना एवं  251 एकल ग्राम योजना से पूर्ण किया जाना है 28 अक्टूबर 2021 के पश्चात् प्राप्त 98 योजनाओं की लागत रू.10195.47 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति का अनुमोदन किया गया। जिले मे अब तक 215 रेट्रोफिटिंग योजना के अंतर्गत 44515 एफएचटीसी एवं 320 एकल ग्राम योजना के अंतर्गत 61725 एफएचटीसी की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त की जा चुकी है। 

प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त योजनाओं में से 215 रेट्रोफिटिंग योजना एवं 140 एकल ग्राम योजना की निविदा जारी की गई। तथा अभी तक 265 निविदाओं के ग्राम 180 के 180 रेट्रोफिटिंग योजना 32 ग्राम के 135 योजना में कुल 53870 एफएचटीसी हेतु राशि रू. 145.04 करोड़ के कार्यादेश जारी किये गये शेष निविदा प्रक्रियाधीन है। कुल 32 निविदाओं के दर प्राप्त किये गये। जिसे समिति मे स्वीकृति हेतु प्रस्तुत की गई। 28.10.2021 के पश्चात् प्राप्त रेट्रोफिटिंग 05, समूह जल प्रदाय योजना के 57, एवं एकल ग्राम योजना 36 कुल 98 योजनाओं की लागत रू. 10195.47 लाख की प्रशासकीय स्वीकृत का अनुमोदन हेतु समिति को अवगत कराया गया। सदस्य सचिव द्वारा अवगत कराया गया है कि जिले में कुल 1221 शालाओं में से 974, 988 आंगनबाड़ी केन्द्रों में से 742, 21 आश्रमों में से 9 तथा 153 स्वास्थ्य केन्द्रों में 134 में रनिंग वाटर की व्यवस्था है। शेष केन्द्रों में 15वे वित्त आयोग की राशि से रनिंग वाटर व्यवस्था की जानी है। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा को 15वे वित्त आयोग की राशि से कार्य पूर्ण करने हेतु आग्रह किया गया तथा यदि 15वे वित्त आयोग की राशि कम पड़ती है। 

तो समिति की अनुसंशा पर जल जीवन मिशन की राशि से पूर्ण करने हेतु समिति को अवगत कराया गया। जल जीवन मिशन के तहत् जिले के 389 ग्रामों के कुल 373 आंगनबाड़ी 465 स्कूलों, 9 प्राथ. स्वास्थ्य केन्द्रों एवं 02 छात्रावास में रनिंगवाटर टेप कनेक्शन उपलब्ध कराने हेतु राशि रू. 217.16 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति जिला जल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा प्रदाय की गई है। बैठक मे कार्यपालन अभियंता/सदस्य सचिव गोरखनाथ रामटेके, समिति के सदस्यों मे कार्यक्रम अधिकारी म.बा.वि. बिद्याधर पटेल, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन चंद्रशेखर शिवहरे, उप संचालक कृषि महादेव मानकर, एसडीओ वन एम आर साहू, उप संचालक जनसंपर्क, सहायक अभियंता पीएचई विपल्व घृतलहरे  सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook