ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : जनचौपाल के दौरान कलेक्टर ने सुनी आम नागरिकों की समस्याएं

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
बेमेतरा : कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने साप्ताहिक भेंट मुलाकात जनचौपाल कार्यक्रम के दौरान जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आए ग्रामीणों, से रू-ब-रू होकर उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान नागरिकों ने उनसे मुलाकात कर अपनी समस्याओं एवं मांगों से अवगत कराया। जिलाधीश ने सभी आवेदनों का अवलोकन कर शीघ्र निराकरण करने का भरोसा दिलाया। इसके अलावा संबंधित अधिकारियों को आवेदनों पर टीप लिखकर समय-सीमा के भीतर निराकरण कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर जनचौपाल में आज विभिन्न विभागों से संबंधित 16 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना मंडावी, अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेमेतरा श्री दुर्गेश वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

        आज मंगलवार को आयोजित कलेक्टर जनचौपाल के दौरान श्रीमती त्रिवेणी देवांगन ग्राम सरदा ने बेरला स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल मे अपने बच्चे का दाखिला कराने, नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत इटई के सरपंच माखन लाल वर्मा ने अधूरा कार्य को पूर्ण कराने, ग्राम ढारा पोस्ट बावा मोहतरा के जितेन्द्र बांधे, ग्राम अकोली तह.-नांदघाट के रामलोचन सोनवानी, ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम सोमईखुर्द के रोहित लाल सोहू ने पशुशेड निर्माण, ग्राम सोमईखुर्द के हुमन लाल ने प्रधानमंत्री फसल बीमा के अन्तर्गत चना फसल का मुआवजा दिलाने, साजा के सेवानिवृत्त पटवारी बलदाउ दास वैष्णव ने लंबित पेंशन का भुगतान किए जाने के संबंध मे आवेदन दिए। कलेक्टोरेट के दृष्टि-सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक भेंट-मुलाकात में कलेक्टर ने शिकायतकर्ताओं सहित विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को अग्रेषित किया।
 
उन्होंने भेंट-मुलाकात जनचौपाल में प्राप्त सभी आवेदनों को गंभीरता से निराकृत करने एवं ऑनलाइन एण्ट्री कर समय-सीमा के भीतर निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook