ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : बाल दिवस 14 नवम्बर से जिले मे विशेष कुपोषण मुक्ति अभियान

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
बेमेतरा : बाल दिवस 14 नवम्बर से जिले मे विशेष कुपोषण मुक्ति अभियान चलाया जायेगा। जिससे कुपोषण दर मे कमी लायी जा सके। कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने आज महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय काम-काज की समीक्षा की। कलेक्टर कान्फ्रेंस मे मुख्यमंत्री द्वारा बिते दिनो रायपुर मे आयोजित बैठक के दौरान कलेक्टरों को कुपोषण के स्तर मे कमी लाने के निर्देश दिए थे। इसी परिपेक्ष्य मे जिलाधीश द्वारा यह बैठक ली गई। बैठक मे जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिले मे 12 हजार 325 बच्चो कुपोषण की श्रेणी मे चिन्हांकित किए गये। जिसमें से 2 हजार 666 बच्चों गंभीर कुपोषित की श्रेणी मे पाये गये हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिन कुपोषित बच्चों का रिपोर्ट कार्ड तैयार करेंगे। आंगनबाड़ी केन्द्रों मे कुपोषित बच्चों को गुड़ एवं चना का वितरण किया जायेगा। 

इसके अलावा उनके पालकों के रुचि के अनुसार अण्डा/केला का भी वितरण किया जायेगा। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अपने-अपने अनुविभाग के अन्तर्गत आने वाले परियोजना के कुपोषण के स्तर की समीक्षा करेंगे। बैठक मे बताया गया कि कोरोना काल के दौरान बाहर कमाने-खाने गये मजदूरों के लगभग 6 हजार बच्चों को भी इस योजना का लाभ दिया जायेगा। बैठक मे जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बिद्याधर पटेल, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी रमाकांत चन्द्राकर, परियोजना अधिकारी बेरला विद्यानंद बोरकर, परियोजना अधिकारी खण्डसरा श्रीमती सरस्वती चंद्रवंशी, साजा परियोजना अधिकारी साधना मौर्य सहित नांदघाट नवागढ़ एवं बेमेतरा के परियोजना अधिकारी उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook