ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : गुरू घासीदास लोक कला महोत्सव का आयोजन वर्ष 2021-22, प्रविष्टियां आमंत्रित

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
बेमेतरा : अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों की पारंपरिक लोक कला यथा लोकगीत/लोक गायन/लोक नृत्य जैसे-पंथी नृत्य, पंडवानी, भरथरी तथा अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के पारंपरिक लोक वाद्य आदि में कलाकारों की प्रतिभा की पहचान करने एवं उन्हें पुरस्कृत कर प्रोत्साहित करने हेतु ‘‘ गुरू घासीदास लोक कला महोत्सव‘‘ के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित किया जाता है। छ.ग. राज्य में निवासरत् अनुसूचित जाति नर्तक दल अपनी प्रविष्टियां 15 नवम्बर 2021 समय सायं 05ः00 बजे तक जिले के सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास जिला कार्यालय बेमेतरा में प्रस्तुत कर सकते है।

निर्धारित तिथि एवं समय पश्चात् प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जायेगा। प्रत्येक जिले में प्राप्त प्रविष्टि में से राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा में शामिल करने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा प्रविष्टियों का परीक्षण कर अथवा जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित कराकर दो प्रविष्टि भेजी जाएगी। यदि किसी प्रविष्टि के चयन के लिए जिला स्तर पर जिला कलेक्टर के द्वारा प्राप्त प्रविष्टिकर्ताओं के बीच प्रतिस्पर्धा कराने का निर्णय लिया जाता है, तो संबंधित प्रविष्टिकर्ता दलों को जिला स्तर की प्रतिस्पर्धा के लिए आने-जाने एवं अन्य व्यय स्वयं करना होगा, परन्तु जिले से चयनित सर्वश्रेष्ठ दो दलों को राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा के लिए आने-जाने तथा ठहराने एवं भोजन की व्यवस्था विभाग द्वारा की जाएगी। जिला बेमतरा अंतर्गत दिनांक 25 नवम्बर 2021 दिन गुरूवार को समय दोपहर 10ः00 बजे से शा. उ. मा. विद्यालय टेमरी, वि.खं. नवागढ़, जिला बेमेतरा (छ0ग0) में आयोजन किया जा रहा है। सूचित किया जाता है कि 15 नवम्बर समय सायं 05ः00 बजे तक इस कार्यालय में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर 25 नवम्बर दिन गुरूवार को समय दोपहर 10ः00 बजे तक उक्त चयनित स्थान में अनिवार्यतः उपस्थित देवेें।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook