ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय पोड़ीडीह, सोनहत एवं जमथान में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु काउंसिलिंग 6 अगस्त से

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 


कोरिया : सहायक आयुक्त एवं सदस्य सचिव, जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति ने बताया कि वर्ष 2021-22 में एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय पोड़ीडीह, विकासखण्ड खड़गवां, सोनहत एवं जमथान (भरतपुर) में कक्षा 6वीं में विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु अंतिम मेरिट सूची से प्रत्येक संस्था हेतु 30 बालक एवं 30 बालिकाओं का चयन करने के लिए 6 अगस्त से एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय पोड़ीडीह में प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक काउंसिलिंग की जायेगी।
 
उन्होंने बताया कि 6 अगस्त को बालक वर्ग में 1 से 90 तक, 7 अगस्त को बालिका वर्ग में 1 से 90 तक तथा 10 अगस्त को अनुपस्थित विद्यार्थियों की काउंसिलिंग की जायेगी। काउंसिलिंग तिथि को विद्यार्थी अनिवार्य रूप से मास्क पहन कर आयेंगे तथा कोविड 19 प्रोटोकाल का पालन करेंगे।

उन्होंने बताया कि विद्यार्थी आॅनलाईन माध्यम से भी काउंसिलिंग में भाग ले सकते हैं। जिसकी लिंक वेबसाईट ूूूणवतमंण्हवअण्पद  में प्राप्त होगी। चयनित विद्यार्थियों को प्रवेश के समय कक्षा 5वीं की अंकसूची, शाला स्थानांतरण प्रमाण पत्र, छत्तीसगढ़ का मूल निवास प्रमाण पत्र, अनुसूचित जनजाति का स्थायी जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं जिला चिकित्सालय बोर्ड का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र प्रवेश के 15 दिन के अंदर उपलब्ध कराना होगा। इन सभी प्रमाण पत्रों की मूल एवं सत्यापित प्रति लाना अनिवार्य होगा।

चयनित विद्यार्थियों की सूची का अवलोकन कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कोरिया तथा एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालयों के सूचना पटल पर किया जा सकता है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook