ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : हाईस्कूल एवं हायरसेकेण्डरी मुख्य परीक्षा 15 अप्रैल से

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


नियमित और स्वाध्यायी एवं तृतीय अवसर के परीक्षार्थियों के लिए समय सारणी घोशित

कोरिया : छत्तीसगढ माध्यमिक षिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायरसेकेण्डरी मुख्य परीक्षा हेतु नियमित और स्वाध्यायी एवं तृतीय अवसर के परीक्षार्थियों के लिए समय सारणी घोशित कर दी गई है।
 
घोशित समय सारणी के अनुसार हाईस्कूल की परीक्षा 15 अप्रैल और हायर सेकेण्डरी की परीक्षा 3 मई से प्रारंभ होगी। यह परीक्षा प्रातः 9 बजे से 12.15 बजे तक होगी।

जिला षिक्षा अधिकारी ने आज यहां बताया कि नियमित और स्वाध्यायी एवं तृतीय अवसर के परीक्षार्थियों के लिए हाई स्कूल परीक्षा की घोशित समय सारणी के अनुसार 15 अप्रैल को प्रथम भाशा विषिश्ट (हिन्दी, अंग्रेजी, मराठी, उर्दू), 17 अप्रैल को सामाजिक विज्ञान, 19 अप्रैल को विज्ञान, 22 अप्रैल को गणित, 24 अप्रैल को द्वितीय भाशा व तृतीय भाशा (सामान्य अंग्रेजी), 26 अप्रैल को तृतीय भाशा (संस्कृत, मराठी, बंगाली, गुजराती, तेलगू, तमिल, पंजाबी, उर्दू, सिंधी, मलयालम, कन्नण, उड़िया), 28 अप्रैल को द्वितीय भाशा व तृतीय भाशा (सामान्य हिन्दी), 30 अप्रैल को व्यावसायिक पाठ्यक्रम (आर्गनाॅइज्ड रिटेलिंग, इन्फाॅरमेषन टेक्नोलाॅजी, आटोमोबाईल-सर्विस टेक्नीषियन, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर, मीडिया एण्ड इंटरटेनमेंट, टेली कम्यूनिकेषन, बैंकिंग फाइनेंसियल सर्विस एण्ड इंस्योरेंष, ब्यूटी एण्ड वेलनेस, इलेक्ट्राॅनिक्स एण्ड हार्डवेयर तथा 1 मई को दृश्टिहीन छात्रों के लिए संगीत और मूक तथा बधिर छात्रों के लिए ड्राईंग एंड पेंटिंग विशय की परीक्षा होगी।

उन्होने बताया कि नियमित और स्वाध्यायी एवं तृतीय अवसर के परीक्षार्थियों के लिए हायर सेकेण्डरी परीक्षा की घोशित समय सारणी के अनुसार 3 मई को प्रथम भाशा विषिश्ट (हिन्दी, अंग्रेजी, मराठी, उर्दू, नवीन पाठ्यक्रम हिन्दी), 5 मई को इतिहास, भोैतिक षास्त्र, एलीमेंन्ट्स आफ कामर्स एंड मैनेजमेंट, एलीमेंन्ट्स आफ साईंस एंड मैथ्स फार एग्रीकल्चर, ड्राईंग एंड पेंटिंग, फूड एडं न्यूट्रीषन (आहार एवं पोशण), नवीन पाठ्यक्रम इतिहास, भोैतिक, व्यवसाय, 7 मई को अर्थषास्त्र, जीवविज्ञान, एप्लाइड एकोनामिक्स एण्ड कामर्सियल जियोग्राफी, इण्डस्ट्रियल आर्गनाइजेषन, एलीमेंट्स आॅफ एनीमल हस्बेण्ड्री एंड पोल्ट्री फार्मिंग, हिस्ट्री आफ इंडियन आर्ट, एलीमेंन्ट्स आफ साईंस, नवीन पाठ्यक्रम जीवविज्ञान एवं अर्थषास्त्र विशय की परीक्षा होगी।

इसी प्रकार 10 मई को गणित एवं नवीन पाठ्यक्रम गणित, 12 मई को राजनीति विज्ञान, रसायन षास्त्र, बुककिपिंग एंड एकाउंटेंसी, क्राप प्रोडक्षन एण्ड हार्टिकल्चर, स्टिल लाइफ एंड डिजायनिंग, फिजियोलाजी एंड फस्र्ट एड (षरीर क्रिया विज्ञान एवं प्राथमिक चिकित्सा), नवीन पाठ्यक्रम राजनीति विज्ञान, रसायन षास्त्र एवं लेखा षास्त्र, 15 मई को द्वितीय भाशा सामान्य (हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत), नवीन पाठ्यक्रम अंग्रेजी, 17 मई को भूगोल, नवीन पाठ्यक्रम भूगोल, 18 मई को वाणिज्यिक गणित, 19 मई को रिटेल मार्केंटिंग मैनेजमेंट, इन्फार्मेंषन टेक्नालाजी, आटोमोबाईल सर्विस टेक्निषियन, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर, मीडिया एण्ड इंटरटेनमेंट, टेली कम्यूनिकेषन, बैंकिंग फाइनेंसियल सर्विस एण्ड इंस्योरेंष, 20 मई को श्रेणी सुधार वर्श 2019 के उत्तीर्ण छात्रों के लिए मराठी, उर्दू, पंजाबी, सिंधी, बंगाली, गुजराती, तेलगू, तमिल, मलयालम, कन्नण, उड़िया, पर्यावरण, 21 मई को भारतीय संगीत, ड्राईंग एंड डिजायनिंग, नृत्य कला, स्टेनो टाईपिंग, कृशि(कला), समाज षास्त्र, मनोविज्ञान, होम साईंस आर्टस(गृह विज्ञान) कला, नवीन पाठ्यक्रम समाज षास्त्र, मनोविज्ञान, 22 मई को संस्कृत मानवीकी, संस्कृत विषिश्ट एवं नवीन पाठ्यक्रम संस्कृत तथा 24 मई को कंप्यूटर एप्लीकेषन(कला एवं वाणिज्य) विशय की परीक्षा होगी।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook