ब्रेकिंग न्यूज़

साहित्य सृजन संस्थान रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा महिला दिवस का विशेष कार्यक्रम महिला काव्य संध्या आयोजित

 

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

रायपुर : साहित्य सृजन संस्थान रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित वृंदावन हॉल में महिला दिवस का विशेष कार्यक्रम महिला काव्य संध्या आयोजित की गई। जिसमें अंचल की  प्रतिष्ठित कवियित्रियों की रचनाओं  से सदन गुंजायमान हुआ  । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि  प्रख्यात राष्ट्रीय कवियत्री कुसुम सिंह "अविरल" कानपुर से इस विशेष कार्यक्रम में उपस्थित रही।विशिष्ट अतिथि  छत्तीसगढ़ की ख्यातिप्राप्त वरिष्ठ कवियत्री संतोष झांझी भिलाई,  शोभायमान रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष वीर अजीत शर्मा ने की।कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने ने संस्था के सचिव योगेश शर्मा "योगी,"सक्रिय रहे।

Open photo
 
साहित्य सृजन संस्था द्वारा फरवरी माह के सम्मान "साहित्य सृजन श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान "से श्रीमती अर्पणा द्विवेदी "अंजन ",बिलासपुर एवं श्रीमती अनिता शरद  झा,रायपुर को सम्मानित किया गया । मंच महिला उत्सव और होली  की रंग बिरंगी फुहारों से भरी रचनाओं से सुसज्जित हुआ। अतिथि महिलाओ को संस्था की कार्यकारिणी महिला सदस्यों ने तिलक लगाकर और माला पहनाकर सम्मानित किया । पुरुष वर्ग को भी तिलक लगा कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook