ब्रेकिंग न्यूज़

सरकार तथा समस्तीपुर प्रशासन से संवाददाता ज्योति कुमार उर्फ़ बाला जी पर हमला कर लूटपाट और घायल कर देने की घटना के अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग...

 

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


 

राम नाथ विद्रोही


नयी दिल्ली : इंडियन जर्नलिस्ट असोसिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनाथ विद्रोही ने समस्तीपुर जिला मुख्यालय में कार्यरत एक हिंदी दैनिक के संवाददाता ज्योति कुमार उर्फ़ बाला जी पर शनिवार की देर रात सशस्त्र अपराधियों ने हमला कर लूटपाट करने और विरोध करने पर चाक़ू से हमलाकर घायल कर देने की घटना की निंदा करते हुए सरकार तथा समस्तीपुर प्रशासन से तुरंत अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग किया है !
आज जारी अपने बयान में श्री विद्रोही ने कहा है की बिहार में पत्रकारों पर हाल के दिनों में कई घटना घटित हुए हैं लेकिन सरकार पत्रकार को सुरक्षा देने में विफल रही है !सरकार को पत्रकार सुरक्षा क़ानून बनाकर अविलम्ब लागू करनी चाहिए !इसके लिए बिहार सहित देश के सभी राज्यों के पत्रकारों को संगठित होकर आवाज  बुलंद करनी चाहिए !
 
 विज्ञप्ति में कहा गया है समस्तीपुर की घटना ने साबित कर दिया है की घटना सुनियोजित था !चूँकि श्री बालाजी अपना काम समाप्त कर अपने घर लौट रहे थे की मुसरी घरारी थाना के बथुआ गांव में स्कार्पियो सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम देकर लूट पात की और चाक़ू मारकर घायल कर दिया और बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए !!
 
घायल पत्रकार  संगठन के समस्तीपुर जिला उपाध्यक्ष ,प्रभातखबर और tv 9भारतवर्ष के  संवाददाता ज्योति कुमार को शनिवार की रात  अपराधियों ने लूटपाट के दौरान चाक़ू मारकर घायल कर दिया और लैपटॉप दो मोबाइल एटीएम कार्ड ,नगदी लूट लिए !बेहोशी की हालत मे घटनास्थल से एक ऑटो चालाक ने अस्पताल में भर्ती कराया !समस्तीपुर पुलिस के समक्ष घायल का बयान दर्ज किया गया है !अभीतक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिली है !
 
श्री विद्रोही ने कहा है की यदि अराधियों की गिरफ्तारी  एक सप्ताह के अंदर नहीं होती है तो संगठन बिहार स्तरीय धरना प्रदर्शन समस्तीपुर में आयोजित करेगी !तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी !!

इंडियन जर्नलिस्ट असोसिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनाथ विद्रोही ने समस्तीपुर जिला मुख्यालय में कार्यरत एक हिंदी दैनिक के संवाददाता ज्योति कुमार उर्फ़ बाला जी पर शनिवार की देर रात सशस्त्र अपराधियों ने हमला कर लूटपाट करने और विरोध करने पर चाक़ू से हमलाकर घायल कर देने की घटना की निंदा करते हुए सरकार तथा समस्तीपुर प्रशासन से तुरंत अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग किया है !
आज जारी अपने बयान में श्री विद्रोही ने कहा है की बिहार में पत्रकारों पर हाल के दिनों में कई घटना घटित हुए हैं लेकिन सरकार पत्रकार को सुरक्षा देने में विफल रही है !सरकार को पत्रकार सुरक्षा क़ानून बनाकर अविलम्ब लागू करनी चाहिए !इसके लिए बिहार सहित देश के सभी राज्यों के पत्रकारों को संगठित होकर आवाज  बुलंद करनी चाहिए !
 
 विज्ञप्ति में कहा गया है समस्तीपुर की घटना ने साबित कर दिया है की घटना सुनियोजित था !चूँकि श्री बालाजी अपना काम समाप्त कर अपने घर लौट रहे थे की मुसरी घरारी थाना के बथुआ गांव में स्कार्पियो सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम देकर लूट पात की और चाक़ू मारकर घायल कर दिया और बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए !!

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook