ब्रेकिंग न्यूज़

 12वीं सीबीएसई के नतीजे घोषित...

एजेंसी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सीनियर सेकेंड्री (कक्षा 12) की बोर्ड परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी है। बोर्ड द्वारा सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2022 की घोषणा के अंतर्गत परिणाम देखने के लिए तीन लिंक रिजल्ट पोर्टल पर एक्टिव किए गए। ऐसे में जो छात्र-छात्राएं सीबीएसई द्वारा इस साल दो चरणों (टर्म 1 और टर्म 2) में आयोजित की गई बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे, वे आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, cbseresults.nic.in पर दिए गए लिंक या नीचे दिए गए लिंक परिणाम और स्कोर कार्ड देख सकते हैं। स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें अपना परिणाम और स्कोर कार्ड देखने के लिए रिजल्ट पेज पर अपना रोल नंबर, अपना स्कूल नंबर और अपना एडमिट कार्ड आइडी नंबर भकर सबमिट करना होगा।


सीबीएसई बोर्ड 12वीं में 92.71 फीसदी पास
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सीनियर सेकेंड्री रिजल्ट 2022 को लेकर जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार इस साल की 12वीं की परीक्षाओं में 92.71 फीसदी छात्र-छात्राओं को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। जबकि पिछले वर्ष 99.37 फीसदी स्टूडेंट्स सफल घोषित किए गए। हालांकि, पिछले साल परिणाम वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति से घोषित हुए थे। वहीं, वर्ष 2020 में पास प्रतिशत 88.78 फीसदी और वर्ष 2019 में 83.40 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।

सीबीएसई 12वीं मार्कशीट-कम-सर्टिफिकेट ऐसे करें डाउनलोड
हालांकि, स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें अपनी सीबीएसई बोर्ड 12वीं मार्कशीट 2022 डाउनलोड करने के लिए भारत सरकार के डिजीलॉकर पोर्टल, digilocker.gov.in पर जाकर या मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करके लॉग-इन करना होगा। इसके लिए स्टूडेंट्स को अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर और स्कूल द्वारा दिया गया पिन नंबर भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद परीक्षार्थी अपनी सीबीएसई बोर्ड 12वी रिजल्ट 2022 के साथ-साथ अपनी मार्कशीट-कम-सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी भी डाउनलोड कर सकेंगे। इस सर्टिफिकेट को स्टूडेंट्स किसी भी एडमिशन या जॉब में लगा सकेंगे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook