ब्रेकिंग न्यूज़

महासंमुद : खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 के और व्यवस्थित एवं सुचारू संचालन के लिए 17 कम्पयूटर ऑपरेटरों के कार्यस्थल में परिवर्तन,जारी हुए आदेश
महासंमुद : जिले में धान उपार्जन प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों एवं लैम्प्स के माध्यम से किया जा रहा है। समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का उपार्जन की समस्त कार्रवाई एवं व्यवस्था कलेक्टर के निरीक्षण पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण में सम्पन्न की जा रही है। खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 के व्यवस्थित एवं सुचारू संचालक के लिए व्यवस्था की दृष्टि से जिले के 17 उपार्जन केन्द्र के कम्प्यूटर ऑपरेटरों के कार्यस्थल में परिर्वतन किया गया है।

​कम्प्यूटर ऑपरेटर सर्वश्री गजानंद पटेल पचरी उपार्जन केन्द्र से चनाट उपार्जन केन्द्र, धनंजय चन्द्राकर पिटियाझर से टांगापासा,सेवाराम साहू बेमचा से जगदीशपुर, मुकेश पटेल, सरकण्डा समिति उपार्जन केन्द्र टांगापासा से बेमचा, राकेश पटेल चनाट से बसुलाडबरी, राकेश पांडेय तेन्दुकोना से पचरी, रोशन चन्द्राकर, बावनकेरा से रसोड़ा, राहुल मन्नाडे भोरिंग (तुमगांव) से बरेकेल,चेतन यादव गांजर से भोरिंग, राजकिशोर सिन्हा बावनकेरा समिति उपर्जान केन्द्र चौकबेडा से भस्करापाली, गोपी निषाद सिरपुर से पिथौरा, श्रीमती पूनम चन्द्राकर बसुलाडबरी से पिटियाझर,श्रीमती जस्मिता साहू रसोड़ा से बावनकेरा, श्री लाल बिहारी प्रधान पिथौरा से सिरपुर, श्री धनंजय साहू बरेकेल से चौकबेड़ा, श्री राजेश प्रधान जगदीशपुर से गांजर और श्री विनोद प्रधान भस्करापाली से तेन्दूकोना उपार्जन केन्द्र कार्यस्थल परिवर्तन किया गया है। इस आशय के आदेश कलेक्टर के अनुमोदन के बाद प्रभारी उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं महासंमुद के हस्ताक्षर से जारी कर दिय गए है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook