ब्रेकिंग न्यूज़

कृषकों को कीटनाशक दवाईयों की होम डिलीवरी प्रातः 6 से प्रातः 9 बजे तक कृषकगणों को अपने निकटतम कृषि अधिकारियों  से दूरभाष पर करना होगा सम्पर्क

 ​महासमुंद 21 सितम्बर 2020 / - महासमुंद जिले में कोराना वायरस संक्रमण (कोविड-19) की रोकथाम,संभावत प्रसार एवं चैन को तोड़ने हेतु  23 सितम्बर से आगामी 30 सितम्बर की मघ्य रात्रि तक जिला प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण राजस्व जिला क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। वर्तमान में किसानों की खरीफ फसलांे (धान एवं अन्य ) में कीट एवं बीमारी का प्रकोप की संभावना को देखते हुए खरीफ फसलांे (धान एवं अन्य)की कीटनाशक दवाईयां की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जिले के किसान/कृषकगण कार्यालय उप संचालक कृषि, महासमुंद के दूरभाष क्रमांक 07723-222132 पर उक्त अवधि में प्रातः 10.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक एवं संबंधित विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते है।

संबंधित अधिकारियों द्वारा कृषकों के द्वारा आवश्यकतानुसार मांग किए जाने पर कीटनाशक दवाईयां निकटतम इच्छुक पंजीकृत दुकानों से होम डिलीवरी के माध्यम से प्रातः 6.00 बजे से प्रातः 9.00 बजे तक उपलब्ध करायी जायेगी । कलेक्टर के निर्देश पर उप संचालक कृषि द्वारा संबंधितों के नाम एवं मोबाईल नम्बर जारी किए है - महासमुंद विकास खंड से श्री बी.आर.घोड़ेसवार, 90092-29778, बागबाहरा से श्री एच.आर. देवागंन, 99267-89661 है। इसी प्रकार पिथौरा विकासखंड से श्री डी.पी. पटेल का मोबाईल नम्बर 88891-66853, बसना  के श्री पी.एन सामल का 77718-97070 और सरायपाली से श्री जे.डी. मांझी के 98267-13022 पर सम्पर्क किया जा सकता है। जिले के किसान उक्त दूरभाष/मोबाईल नम्बर पर संपर्क कर तकनीकी सलाह भी ले सकते है तथा उनके द्वारा आवश्यकतानुसार मांग किए जाने पर खरीफ फसल की कीटनाशक दवाई, संबंधित क्षेत्र के निकटतम इच्छुक पंजीकृत दुकानों के डिलीवरी ब्यॉय के माध्यम से, भुगतान देने पर उपलब्ध करायी जायेगी । यह विशेष कीटनाशक/संबंधित कृषि उत्पादकों की होम डिलीवरी हेतु समय प्रातः 6.00 बज से प्रातः 9.00 बजे तक ही रहेगा । कृषि उप संचालक ने बताया कि फसल कीटनाशक दवाईयों की मांग उपरोक्त नम्बर पर ही देना होगा तथा संबंधित अधिकरियों के द्वारा होम डिलीवरी की व्यवस्था इच्छुक दुकानों के माध्यम से कराई जायेगी । ताकि लॉकडाउन के समय कोविड-19 संक्रमण के फलाव पर प्रभावी नियंत्रण बना रहे ।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook