ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : आयुष विभाग द्वारा कोविड-19 महामारी से बचाव एवं रोकथाम के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धक काढ़ा तथा पॉम्पलेट का किया गया वितरण
महासमुन्द : कोविड़-19 के महामारी से बचाव एवं रोकथाम के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धक आयुष काढ़ा का वितरण अब तक 3854 पैकेट एवं 11915 पॉम्पलेट जिले के विभिन्न कार्यालयों, जिला चिकित्सालय एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के फीवर क्लीनिक तथा कान्टेक्ट ट्रेसिंग दल को विगत दिवस तक जिला आयुर्वेद अधिकारी कार्यालय द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. गदाधर पण्डा की देख-रेख में वितरण किया जा चुका है एवं उपयोग विधि तथा बचाव की जानकारी हेतु पॉम्पेलट दिया गया।

जिले के विकासखण्डों में कोविड-19 धनात्मक रोगी जो होम आईसोलेशन में रखे जा रहे है । ऐसे सभी रोगियों को एलोपैथीक मेडिसिन के साथ आयुष काढ़ा किट का वितरण किया जा रहा है। कल 25 सिंतबर 2020 को 710 पैकेट आयुष काढ़ा का वितरण किया गया।
 
काढ़ा के उपयोग के संबंध में नोडल अधिकारी डॉ. गदाधर पण्डा के मोबाईल नम्बर 94242-87568, 98270-38793 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook