ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : कलेक्टर ने दी जिले में 74 नग नवीन ग्राम पंचायत भवन सह उचित मूल्य दुकान निर्माण कार्य के लिए 2.22 करोड़ रूपये की प्रषासकीय स्वीकृति
कोरिया : कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने जिला खनिज संस्थान न्यास के अंतर्गत जिले में वित्तीय वर्श 2020-21 में 40 प्रतिषत अन्य प्राथमिकता के क्षेत्र ‘‘भौतिक अधोसंरचना‘‘ के तहत 3 लाख प्रति कार्य की मान से कुल 74 नग नवीन ग्राम पंचायत भवन सह उचित मूल्य दुकान निर्माण कार्यों के लिए कुल 2 करोड़ 22 लाख रूपये की राषि की प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
 
जिसमें विकासखंड सोनहत के ग्राम पंचायत अमृतपुर, बसवाही, दसेर, कचोहर, किषोरी, मधला, नवाटोला, रावतसरई, तजरा एवं मधौरा, विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत मुडीझरिया, डुभापानी, मझगवां, पतरापाली, खुटरापारा, जटासेमर, गोल्हाघाट, षिवपुर, अंगा, टेमरी, सरडी, सागरपुर, केनापारा, खरवत, जामपारा एवं जनकपुर, विकासखंड भरतपुर के ग्राम पंचायत कर्री, उदकी, चरखर, डोंगरीटोला, हर्रई, डोंगरीटोला प, तिलौली, सगरा, मट्टा, जोलगी, खेतौली, चुटकी, ओहनिया, रांपा, बेनीपुरा, कुदरा प, खिरकी, नेउर, ठिसकोली एवं मनियारी, विकासखंड खडगवां के ग्राम पंचायत बेलकामार, लकरापारा, मुकुन्दपुर, भुकभुकी, मझौली, धनपुर, कोडागी, सिंघत, गणेषपुर, पडिता, छुरी, कदमबहरा एवं कन्हारबहरा तथा विकासखंड मनेन्द्रगढ के ग्राम पंचायत डोडकी, बिछियाटोला, डांडहंसवाही, बिरौरीडांड, केराबहरा, बाही, बाला, सलवा, सोनवर्शा, सिरियाखोह, हस्तिनापुर, षंकरगढ़, डोमनापारा, चैघड़ा एवं ग्राम पंचायत भौता षामिल हैं।
 
उन्होंने उक्त कार्य के लिए संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook