ब्रेकिंग न्यूज़

 बेमेतरा : जिले के 102 गौठानों मे पशु चिकित्सा शिविर आयोजित

बेमेतरा 02 जुलाई : प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में रोका छेका अभियान अंतर्गत 19 जून 2020 से आरम्भ कर 30 जून 2020 तक गौठानों में बहुद्देशीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन कर विभागीय कार्याे का संपादन किया गयां। रोका छेका अभियान में कुल 102 गौठानों में पशु चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविरों में कुल 2888 पशुओं का उपचार, 32708 पशुओं के लिए कृमि नाशक, जूॅ क्लिनि नाशक एवं स्वास्थ्य वर्धक औषधि वितरण किया गया, साथ ही 22 पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान, 193 बधियाकरण एवं 23343 टीकाकरण किया गया।

उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डाॅ.राजेन्द्र भगत ने बताया कि पशु उपचार एवं टीकाकरण के अलावा शिविर में पैरा यूरिया प्रदर्शन-12, कुक्कुट पालन हेतु प्रकरण-28, बकरी पालन हेतु प्रकरण-11, सूकर पालन के लिए-01, तथा के.सी.सी.प्रकरण-39 बनाया गया, एवं साथ ही चारा विकास हेतु 40000 हजार नेपियर रूटकट्स का वितरण किया गया।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook