ब्रेकिंग न्यूज़

 बेमेतरा : डाॅक्टरर्स-डे के अवसर पर डाॅक्टरों का किया गया सम्मान

बेमेतरा 01 जुलाई : संयुक्त जिला कार्यालय कलेक्टोरेट परिसर के दृष्टि सभाकक्ष बेमेतरा में आज बुधवार को कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक, श्री दिव्यांग पटेल, बेमेतरा द्वारा पुलिस विभाग की ओर से डाॅक्टरर्स-डे के उपलक्ष्य पर जिले के डाॅक्टरों को आमंत्रित कर सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य रूप से डाॅ.एस.के.शर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. वंदना भेले, प्रभारी सिविल सर्जन डाॅ. ज्योति जसाठी, नोडल अधिकारी कोविड-19 एवं समस्त खण्ड चिकित्सा व चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

साथ ही कोविड-19 महामारी का बेमेतरा जिले में वस्तु स्थिति पर जिला सर्विलेंस अधिकारी द्वारा स्टडी रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया, जिसके तहत विकासखण्डवार कोविड-19 के धनात्मक प्रकरणों, सक्रिय मरीजों तथा इलाज उपरांत स्वस्थ्य मरीजों की जानकारी दी गई। विकासखण्ड बेमेतरा व नवागढ़ में कोविड-19 के धनात्मक प्रकरणों के समूह से संबंधित जानकारी की प्रस्तुतिकरण दिया गया।

पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल द्वारा उपस्थित समस्त डाॅक्टरों को पुलिस प्रशासन द्वारा हर परिस्थिति में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया गया एवं कलेक्टर द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक किये गए प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी पूर्ण निष्ठा से कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार, एएसपी विमल कुमार बैस, एसडीओपी राजीव शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook