ब्रेकिंग न्यूज़

 बेमेतरा : जिले के 1296 शासकीय स्कूलों के 3385 शिक्षक आॅनलाईन कक्षा संचालन में  प्रशिक्षित
बेमेतरा 30 जून : शासन द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम “पढ़ई तुंहर दुआर“ के अंतर्गत सीजी स्कूल डाॅट इन वेब पोर्टल में बेमेतरा जिले के सभी शिक्षकों का पंजीयन किया जा चुका है तथा सभी स्कूलों में वर्चुअल क्लास का भी गठन किया जा चुका है साथ ही लगभग 59 हजार पालकों का मोबाईल वेब पोर्टल से जोड़ा जा चुका है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री सीएस ध्रुव ने बताया कि कोविड-19 के दुष्प्रभाव से बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अभी शालाएं भौतिक रूप से प्रारंभ नहीं हुई है लेकिन बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में निरंतरता बनी रहे इसलिए शिक्षा विभाग तैयारी कर चुका है। चुंकि जिले के 1296 शासकीय स्कूलों के 3385 शिक्षक आॅनलाईन कक्षा संचालन में प्रशिक्षित हो चुके हैं।
 
इसलिए 01 जुलाई से सभी संस्था प्रमुखों को नियमित रूप से आॅनलाईन क्लास लेने के लिए निर्देशित कर दिया गया है। आॅनलाईन क्लास के लिए शिक्षकों को पालकों तथा विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए सुविधाजनक समय-सारणी बनाने के लिए कहा गया है ताकि विद्यार्थियों को सभी विषयों का लाभ मिल सके। ऐसे विषय विशेषज्ञों का चयन भी किया जा चुका है जो विद्यार्थियों के शंकाओं का समाधान करेंगे। विद्यार्थी अपने विद्यालय के शिक्षकों द्वारा संचालित आॅनलाईन कक्षाओं और वेब पोर्टल के माध्यम से अपना अध्ययन निरंतर जारी रख सकते हैं। इस संबंध में शाला विकास समितियों से अपेक्षा है कि वे सभी विद्यार्थियों एवं पालकों को आॅनलाईन कक्षा में सम्मिलित होने हेतु सतत प्रेरित करते रहें।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook