ब्रेकिंग न्यूज़

 सूरजपुर : अरूणिमा कोचिंग से नवोदय विद्यालय बसदेई के लिए चयनित छात्र-छात्राओं को कलेक्टर ने स्मृति चिन्ह देकर दी शुभकामनाएं
सूरजपुर 27 जून : आज कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के द्वारा अरूणिमा कोचिंग से नवोदय विद्यालय बसदेई के लिए चयनित हुए छात्र-छात्राओं को प्रेरित करने के लिए जिला कार्यालय कलेक्ट्रेट में स्मृति चिन्ह लेकर सम्मानित किया। इस दौरान छात्र व छात्राओं को कलेक्टर श्री शर्मा ने भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगे भविष्य में इसी तरह अपने मुकाम को हासिल करंे और अपने गुरूजनों, परिवार सहित क्षेत्र का नाम रौषन करंे। उन्होंनें सभी छात्र-छात्राओं को चिन्तामुक्त रहकर अध्ययन कार्य करने कहा है और अपना लक्ष्य बनाकर उसे पाने प्रयास करने कहा और बताया कि जिला प्रषासन सभी चुनौतीयों में साथ खड़ा है। उन्होंने बच्चों से बडे़ होकर क्या करना चाहते हो पुछा जिसपर बच्चों ने प्रतिक्रिया देते हुए वैज्ञानिक, डाक्टर, आईएएस सहित सेवाभावी कार्यो का नाम लिया जिससे कलेक्टर बहुत प्रभावित भी हुए और बच्चों को उनके लक्ष्य तक पहुॅचने के लिए षिक्षण कार्य में हर संभव सहायता करने का आष्वासन दिया है।

ज्ञात हो कि जिला प्रषासन सूरजपुर द्वारा संचालित अरूणिमा कोचिंग सर्व-सुविधायुक्त निःषुल्क आवासीय कोचिंग उपलब्ध कराई जा रही है, जिला प्रषासन एवं षिक्षा विभाग द्वारा संचालित अरूणिमा कोचिंग से लगातार बच्चों का चयन नवोदय विद्यालय बसदेई एवं एकलव्य आदर्ष आवासीय विद्यालय हेतु हुआ है। इस वर्ष कोचिंग हेतु अरूणिमा कोचिंग में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं को बहुत ही कम समय मिलने के बाद भी 25 छात्र-छात्राओं का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई के लिए हुआ है। विगत् 03 तीन वर्षों से जिला प्रषासन द्वारा अरूणिमा कोचिंग का संचालन कराया जा रहा है।

अरूणिमा कोचिंग से अभी तक 110 छात्र-छात्राओं का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई के लिए हुआ है। साथ ही अन्य कई बच्चों का चयन एकलव्य आदर्ष आवासीय विद्यालय, उत्कर्ष योजना एवं सैनिक स्कूल हेतु भी हुआ है, जो अत्यन्त ही गर्व की बात है। इस दौरान जिला षिक्षा अधिकारी श्री विनोद कुमार राय, डीएमसी श्री शषिकांत सिंह, श्री दिनेष द्विवेदी, श्रीमती फरीस्ता राजवाड़े, श्री मुन्ना सोनी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook