ब्रेकिंग न्यूज़

 अपर कलेक्टर ने एमएलबी कन्या स्कूल जशपुर में मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों के प्रशिक्षण का किया अवलोकन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पूरी गंभीरता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने के दिए निर्देश
कुनकुरी में भी  मतदान दलों को दिया गया प्रशिक्षण 
मतदान कराने के संपूर्ण प्रक्रिया की दी गई जानकारी 
जशपुर : अपर कलेक्टर श्री आई एल ठाकुर ने शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्कूल जशपुर पहुँचकर वहाँ चल रहे पीठासिन अधिकारी मतदान दल एक दो तीन के अधिकारी-कर्मचारियों के द्वितीय प्रशिक्षण का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के विभिन्न कक्ष में पहुँचकर प्रशिक्षण के व्यवस्थाओं का जायजा लिया और  प्रशिक्षण एवं प्रक्रियाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। प्रशिक्षण में रिजर्व मतदान दल, संगवारी मतदान दल के अधिक कर्मचारी भी शामिल होकर प्रशिक्षण लिए।
 
 
अपर कलेक्टर श्री आई एल ठाकुर ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों से बातचीत कर उनके कार्यों एवं दायित्वों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि निर्वाचन का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण एवं सर्वाेच्च प्राथमिकता वाला कार्य है। इस कार्य को पूरी गंभीरता से करने कहा।इसलिए निर्वाचन के कार्य को विशेष सतर्कता एवं सावधानी के साथ करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों को पूरी गंभीरता  के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने को कहा।
 
जिससे की बिना किसी अवरोध के निर्वाचन कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। इस दौरान उन्होंने मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों को उनके कार्यों एवं दायित्वों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी दी। इस दौरान जशपुर एसडीएम श्री प्रशांत कुशवाहा भी उपस्थित थे।

इसी प्रकार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 हेतु कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र में लगाए गए मतदान दलों का भी प्रशिक्षण चल रहा है। आज कुनकुरी विधानसभा के क्षेत्र अंतर्गत् ड्यूटीरत् मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों को उनके कार्यो के प्रति जागरूक करते हुए शांतिपूर्ण और निष्पक्ष निर्वाचन कराने के संबंध में जानकारी दी गई।
 
सभी मतदान दलों को सामग्री लेने से लेकर चुनाव कराने और चुनाव पश्चात सामग्री जमा करने के प्रक्रिया को विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर सहायक निटर्निंग ऑफिसर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook