ब्रेकिंग न्यूज़

कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में घर-घर जाकर मतदान कराने पहुंच रहे है बीएलओ

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

स्वच्छता दीदीयों ने संभाली शत प्रतिशत मतदान कराने की कमान

महासमुंद : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक के निर्देशन में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम महासमुंद जिले में कई हफ्तों से जारी है। जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल श्री एस.आलोक के मार्गदर्शन में कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में विशेष स्वीप अभियान चलाकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।
 
स्वीप अभियान के तहत आज महासमुंद नगरीय निकाय सहित अन्य निकायों में मुख्य नगरपालिका अधिकारी के नेतृत्व में बीएलओ सहित स्वच्छता दीदीयों ने घर-घर जाकर मतदान कराने सम्पर्क किया।

नगर पालिका परिषद महासमुंद द्वारा अधिक-से-अधिक मतदान हो इसके लिए स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही नगर से बाहर रह रहे मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें अपने ही नगर में मतदान करने की अपील भी की जा रही है। आज मुख्य नगर पालिका अधिकारी टॉमसन रात्रे ने नगर के विभिन्न वार्डों में मतदाताओं से संपर्क कर 26 अप्रैल को अपने-अपने मतदेय स्थलों में मतदान करने की अपील की है। 
 
 
उन्होंने मतदाताओं से कहा कि दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं को उनकी आवश्यकतानुसार उनकों मतदान केंद्र तक पहुँचाने व घर छोड़ने के लिए व्यवस्था भी की जायेगी। स्वच्छता दीदी डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के साथ ही नागरिकों को लोकतंत्र में भागीदारी सुनिश्चित कराने 26 अप्रैल को मतदान केन्द्र में पहुंचकर मतदान करने का संदेश दे रही हैं। 

मतदाता संपर्क कार्यक्रम प्रमुख रूप से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुधा रात्रे, सुलेखा शर्मा, कृत सोनी, नगर पालिका मिशन मैनेजर अभिनव दुबे, जितेंद्र मोहंती, इंदर सिंह ठाकुर, खेमराव बंजारी, देव कुमारी नायक, शगुफा खान, डेविड तेलक, परमानन्द पटेल, पुरुषोत्तम श्रीवास, राहुल श्रीवास्तव, मिशन क्लीन सिटी के नौशाद बक्श, मोहनदास मानिकपुरी आदि उपस्थित थे
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook