ब्रेकिंग न्यूज़

 डिप्टी कलेक्टर एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी अधिकारी ने किया जिला अस्पताल का  निरीक्षण
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
लोगों को दी जाने वाली सुविधा का लिया जायजा
प्रभारी अधिकारी श्री द्विवेदी एवं रेडक्रॉस के जिला समन्वयक ने किया रक्तदान

जशपुर : डिप्टी कलेक्टर एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी अधिकारी  श्री हरिओम द्विवेदी ने आज जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और लोगों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्ड और ओपीडी का भी अवलोकन किया।
उन्होंने मरीज की कतार में स्वयं लाईन लगाकर डॉक्टरों के द्वारा लोगों को किए गए जा रहे ईलाज पद्धति से भी अवगत हुए। 
 
 
उन्होंने मरीजो के प्रति डॉक्टर का व्यवहार को भी परखा साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी और सिविल सर्जन को निर्देशित करते हुए कहा कि मरीजों को जिला चिकित्सालय के बाहर से दवाई खरीदने की आश्यकता पड़ती है तो रेडक्रॉस मेडिकल स्टोर से खरीदी करने के लिए डॉक्टर सलाह दे। क्योंकि रेडक्रॉस मेडिकल स्टोर शासकीय मेडिकल स्टोर है जहां उचित छूट के साथ दवाई दी जाती है। 

निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री हरिओम द्विवेदी ने ब्लड बैंक का भी अवलोकन किया और स्वयं भी रक्तदान किए। उनके साथ में रेडक्रॉस के जिला समन्वयक श्री रूपेश पाणिग्रही ने भी ब्लड डोनेशन किया।  
 
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर के मार्गदर्शन में समय-समय पर रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा जिले के विभिन्न जगहों में रक्तदान कैंप का आयोजन किया जाता है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook