ब्रेकिंग न्यूज़

 व्यय प्रेक्षक श्री दबास ने अंतर्राज्यीय सीमा के चेकपोस्ट का किया निरीक्षण
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

महासमुंद : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ के महासमुंद संसदीय क्षेत्र-09  (महासमुंद, खल्लारी, बसना और सरायपाली)  के व्यय प्रेक्षक श्री मनीष कुमार दबास (IRS) ने महासमुंद के अंतर्राज्यीय सीमा के एस. एस. टी. लारीपुर कंटगतराई ( ढोढरकसा) साल्हेझर, पलसापाली, रेहटीखोल एवं खम्हारपाली ( RTO) सिरपुर का निरीक्षण किया गया ।
 
 
निरीक्षण के दौरान व्यय प्रेक्षक श्री दबास ने चेकपोस्ट में तैनात कर्मचारी और स्थैतिक टीम के कर्मचारियों से चर्चा कर आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने चेकपोस्ट में संधारित की जाने वाली रजिस्टर सहित आवश्यक दस्तावेज की जांच की। उन्होंने स्थैतिक दल और कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अंतराज्यीय एवं अंतर जिला मार्ग से होकर गुजरने वाली सभी वाहनों की जांच करनी चाहिए साथ ही वाहन नंबर सहित आवश्यक जानकारी भी रजिस्टर में संधारित करें। निरीक्षण के दौरान श्री अब्दुल वहीद खान लाइजनिंग अधिकारी एवं उप वनमण्डलाधिकारी महासमुंद मौजूद थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook